परिजनों को मिला मुआवजा


परिजनों को मिला मुआवजा

गुरूवार रात सविना के पूर्व उपसरपंच द्वारा की आत्महत्या के मामले में आज परिजनों को कालूलाल जैन से 5 लाख रुपये का मुआवजा मिला।

 

परिजनों को मिला मुआवजा

गुरूवार रात सविना के पूर्व उपसरपंच द्वारा की आत्महत्या के मामले में आज परिजनों को कालूलाल जैन से 5 लाख रुपये का मुआवजा मिला।

परिजनों का आरोप था की भूमि दलाल कालूलाल जैन द्वारा भीमराज को धमका कर जमीन हडप ली गई व उसे मारने की धमकी देने से आहत होकर उसने गुरूवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने यह भी आरोप लगाया की, कालूलाल जैन और उसके आदमियों द्वारा भीमराव को उसको घर जाकर व मोबाइल पर धमकाया जा रहा था। उन्होंने मांग की, कि उक्त भूमि की रजिस्ट्री निरस्त करवाई जावे। इस मामले पर उन सभी ने कालूलाल जैन से 10 लाख रूपये की मांग की थी, और कहा कि जब तक कालूलाल पर कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक भीमराज का शव नहीं ले जाया जाएगा। कालूलाल ने 10 लाख में से 5 लाख रुपए दे दिए है। परिजनों की मांग है की, अभियुक्त को अविलम्ब गिरफ्तार किया जावे एवं सम्पूर्ण घटना की सी.बी.आई जाँच करा उचित कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक तेजराज सिंह से करवाई जावे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags