फेमस इंटरनेशनल रेसलर द ग्रेट खली पहुंचे उदयपुर
उदयपुर 5 जनवरी 2026। फेमस इंटरनेशनल रेसलर द ग्रेट खली रविवार को उदयपुर पहुंचे। जहाँ उन्होंने वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार दिए।
शहर स्थित कविता गांव में आयोजित संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए द ग्रेट खली की मौजूदगी से खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
समारोह को संबोधित करते हुए द ग्रेट खली ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सबसे मजबूत माध्यम है। खेलों से न केवल शरीर मजबूत होता है बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी विकास होता है।
उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी ईमानदारी से अभ्यास करें। लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें तो राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचना मुश्किल नहीं है।
द ग्रेट खली ने ग्रामीण प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि गांवों से निकलकर कई खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से मोबाइल और नशे से दूर रहकर खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
समापन समारोह के दौरान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों और खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए। खली के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों में जबरदस्त होड मची।
इस अवसर पर प्रतियोगिता संयोजक अर्जुन पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, नरेश पालीवाल, पुलिस अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल आदि मौजूद थे।
#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #GreatKhali #Volleyball #SportsLeadership #VolleyballTournament #RajasthanSports #SportsNews
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
