विख्यात् मजदूर नेता स्वर्गीय श्रीमान् बी. चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि
हिन्दुस्तान जि़ंक लिमिटेड के केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ द्वारा यशद भवन में श्रमिक संरक्षक, कर्त्तव्यनिष्ठ, श्रमसंघ की प्रतिमूर्ति, श्रमिकों के मसीहा एवं विख्यात् मजदूर नेता स्वर्गीय बी. चौधरी की 22वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
हिन्दुस्तान जि़ंक लिमिटेड के केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ द्वारा यशद भवन में श्रमिक संरक्षक, कर्त्तव्यनिष्ठ, श्रमसंघ की प्रतिमूर्ति, श्रमिकों के मसीहा एवं विख्यात् मजदूर नेता स्वर्गीय बी. चौधरी की 22वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर श्रमिक संघ के एम.के. लोढ़ा एवं एम.के. दीक्षित ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व. बी. चौधरी ने अपना सम्पूर्ण जीवन श्रमिकों के हितों के लिए समर्पित कर दिया और उन्होंने बताया कि स्वर्गीय श्री चौधरी हिन्दुस्तान जि़ंक लिमिटेड ही नहीं वरन् सम्पूर्ण राजस्थान एवं इस क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों के विकास में अग्रणी रहे और उन्होंने श्रमिक हितों के लिए जीवनपर्यन्त कार्य किया एवं प्रतिभागी प्रबन्धन की एक अनूठी मिसाल कायम की है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है और आज भी स्वर्गीय बी. चौधरी के मार्गदर्शन, श्रमदर्शन, औद्योगिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।
स्वर्गीय श्री. बी. चौधरी ने मजदूर हितों की रक्षा के अलावा क्षेत्र में सामाजिक कार्य भी किये जिसमें अस्पताल एवं बधिर विद्यालय आदि के उत्थान में तन, मन, एवं धन से सहयोग प्रदान किया। गोष्ठी में उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की गई तथा उपरोक्त परम्परा को जारी रखने का सर्वसम्मति से आह्वान किया।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान जि़ंक के सह-उपाध्यक्ष (एच.आर.) श्री संजय शर्मा, कम्पनी सचिव, श्री आर. पण्डवाल, सह-महाप्रबन्घक (एच.आर.) श्रीमती सूमा पोण्डवाल ने श्रमिक नेता स्वर्गीय बी. चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ के पदाधिकारी सर्वश्री एम.के. लोढ़ा, एम.के. दीक्षित, दिलीप शर्मा, पंकज कुमार शर्मा, नारायणलाल शर्मा, राजेन्द्र कुमार अय्यर, नरेन्द्र कुमार भादविया, चन्द्र प्रकाश गन्धर्व एवं सभी वर्तमान में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी हिम्मत लाल नागदा, प्यारे लाल सालवी, नन्दलाल अग्रवाल, भंवर भारती, के.एम. बाबेल एवं अधिकारियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal