“फनताक्शरी '13” का आयोजन 13-14 जुलाई को
मेवाड़ हास्पीटल व पैसैफिक युनिवर्सिटी के सयुंक्त तत्वाधान में परफेक्ट इवेन्ट के द्वारा "फनताक्शरी '13" (मेगा अनताक्शरी विथ फन का तड़का) का आयोजन किया जा रहा है।
मेवाड़ हास्पीटल व पैसैफिक युनिवर्सिटी के सयुंक्त तत्वाधान में परफेक्ट इवेन्ट के द्वारा “फनताक्शरी ’13” (मेगा अनताक्शरी विथ फन का तड़का) का आयोजन किया जा रहा है।
13 व 14 जुलाई को शहर के सुखाडिया रंगमंच पर आयोजित होने इस कार्यक्रम में तनिष्क ज्वैलर्स की ओर से नकद पुरस्कार भी दिये जाएँगे।
इस दौरान प्रथम आने वाले विजेता को 10 हजार रूपये, द्वितीय विजेता को 7 हजार रूपये, तीसरे विजेता को 4 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
फनाताक्शरी के फॉर्म शहर के निम्न स्थानो पर उपलब्ध हैं –
1. राजस्थान बेकरी सूरजपोल व फतहपुरा
2. गुजरात आईसक्रीम, बापु बाजार
3. वासुदेव मिष्ठान भण्डार, दुर्गानर्सरी रोड
4. शास्त्री स्वीट्स, शास्त्रीसर्कल एंव हिरण्म्ररी सेक्टर 4
5. महावीर मिल्क पार्लर, सेक्टर 11
6. हंसा पैलेस, हिरणमगरी सेक्टर 4
7. कृष्णा जनरल स्टोर, सेक्टर 14
8. शिवशक्ति रेस्टोरेन्ट, चेटक
9. भाग्यलक्ष्मी मिष्ठान, आयुर्वेद चैराहा
10. पैरागौन मोबाइल, उदयापोल
11. केफे कोंरिदर
12. 94.3 मई एफएम,युआईटी सर्किल
इससे सम्बधित जानकारी के लिये निम्न नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
9414 164 229, 9928 966 992, 9414 156 465, 7737 948 646
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal