सीनियर छात्राओ को दी विदाई


सीनियर छात्राओ को दी विदाई

गुरूनानक गल्र्स पी जी कॉलेज में आज रंगारंग कार्यक्रमो के बीच वार्षिक विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें कॉलेज छात्राओ ने सांस्कृतिक प्रस्तुतीया दी।

 
सीनियर छात्राओ को दी विदाई

गुरूनानक गल्र्स पी जी कॉलेज में आज रंगारंग कार्यक्रमो के बीच वार्षिक विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें कॉलेज छात्राओ ने सांस्कृतिक प्रस्तुतीया दी।

निदेशक प्रो जी एम मेहता ने बताया कि महाविद्यालय के मुक्ताकाशी रगंमच पर आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथी मीरा गल्र्स कॉलेज कि प्राचार्य डॉ सविता जोशी थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी डी एस पाहव ने की व विशिष्ट अतिथी मनोहर सिहं सच्चर, अर्ज सिह पाहवा, अमर जीत सिहं चावला व सतनाम सिहं थे।

रंगारंग विदाई समारोह में जुनियर छात्राओ ने सीनियर छात्राओ के लिए एकल नृत्य व गीतो के साथ मनोरंजक खेल प्रतिस्प्रद्धाए आयोजित की जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष वर्षा जैन ने भी विभिन्न प्रस्तुतीया दी।

सीनियर छात्राओ को दी विदाई

इस दौरान जुनियर छात्राओ ने विदा होने वाली सीनियर छात्राओ को तिलक लगाया। अंत में सर्वोच्च अकं प्राप्त करने वाली छात्राओ को अतिथियो द्धारा प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम का सचांलन अनिल चतुर्वेदी ने किया व आभार सास्कृतिंक प्रभारी अनुराधा मालवीय ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags