नम आखों से दी तरवाड़ी को विदाई


नम आखों से दी तरवाड़ी को विदाई

राज्य अनुसुचित आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाड़ी के आज हुए अंतिम संस्कार में लोगों का हुजुम उमडा एंव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए। तरवाड़ी का हृदयगति रूक जाने के कारण मगंलवार को जयपुर में निधन हो गया था और आज अशोक नगर स्थित मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार किया गया।

 

नम आखों से दी तरवाड़ी को विदाई

राज्य अनुसुचित आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाड़ी के आज हुए अंतिम संस्कार में लोगों का हुजुम उमडा एंव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए। तरवाड़ी का हृदयगति रूक जाने के कारण मगंलवार को जयपुर में निधन हो गया था और आज अशोक नगर स्थित मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार किया गया।

इससे पूर्व तरवाड़ी के पार्थिव शरीर को अतिंम दर्शन के लिए शक्ति नगर वाल्मीकि कॉलोनी स्थित उनके पुराने आवास पर रखा गया, जहाँ पर लोगों ने पुष्पाजंली अर्पित की। इसी दौरान मुख्यमत्रीं गहलोत ने वहां पहुँच कर तरवाड़ी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए व तरवाड़ी के परिवारजनों को ढाढ़स बधांया। उसके बाद मुख्यमंत्री जयपुर के लिए रवाना हो गए।

अतिंम यात्रा शास्त्री सर्कल होते हुए अशोक नगर शमशान पहुंची जहाँ तरवाड़ी के दोनों पुत्र – रवि व दिव्यांश ने पिता की चिता को मुखाग्नी दी। तरवाड़ी के पिता ने परिवारजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि, “मैंने मेरे बेटे को देश के हवाले कर दिया था, और अब मेरी हालत शहीद जवानों के पिता जैसी है”।नम आखों से दी तरवाड़ी को विदाई

अनुसुचित जनजाति छात्र अध्यक्ष रूप सिहं ने एस.एम.एस अस्पताल, जयपुर पर आरोप लगाते हुए कहा की अगर अस्पताल प्रशासन द्धारा इलाज में लापरवाही नही बरती जाती तो आज दिनेश तरवाड़ी हमारे बीच होते। उन्होंने बताया की मगंलवार शाम को बैठक में दिनेश तरवाडी को सिने में दर्द की शिकायत पर वह एस.एम.एस अस्पताल पहुचें जहा डाक्टर द्धारा इसीजी न करते हुए उन्हें सिर्फ इन्जेक्शन लगाया गया और स्वास्थ्य सामान्य होने की बात कही गई। लेकिन हॉस्पिटल से निकल कर थोडा आगे जाने के बाद, तरवाडी के सिने में फिर दर्द की शिकायत पर उन्हें साकेत अस्पताल लाया गया जहाँ उपचार से पहले ही तरवाडी की मृत्यु हो गई।

नम आखों से दी तरवाड़ी को विदाई तरवाडी की अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता एंव आला अधिकारी शामिल हुए जिनमें खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया, आयोग अध्यक्ष गोपीराम मेघवाल, यु.आई टी अध्यक्ष रूप कुमार खुराना, सलुम्बर विधायक बसंती देवी मीणा, राज्य सफाई आयोग के अध्यख आर.डी जावा, नगर सभापति रजंनी डागीं, आयुक्त सत्यनाराण आचार्य, पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, अतिरिक्त कलेक्टर बी.आर भाटी, अनुसुचित जनजाति छात्र अध्यक्ष रूप सिहं, दिलीप सुखाडिया, निलिमा सुखाडिया पहुचें एव तरवाडी के पार्थिव देह पर पुष्पाजंली अर्पित की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags