उदयपुर 27 फरवरी 2025 । ज़िला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार को ग्राम पंचायत बेड़वास में आयोजित तीन दिवसीय फॉर्मर रजिस्ट्री कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद किया। साथ ही कैम्प में नियुक्त कार्मिकों से कामकाज की जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए।
ज़िला जिला कलक्टर मेहता तथा गिर्वा एसडीएम आईएएस सोनिका कुमारी गुरूवार दोपहर बेड़वास पहुंचे। उन्होंने फॉर्मर रजिस्ट्री कैम्प का निरीक्षण किया। किसानों से संवाद करते हुए कलक्टर ने कहा कि किसानों को योजना का लाभ त्वरित और सरल तरीके से उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने विशेष अभियान चलाया है। इसमें किसानों का रजिस्ट्रेशन करते हुए डिजिटल आईडी उपलब्ध कराई जा रही है। इससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल ऋण योजना, फसल बीमा का लाभ आसानी से मिल सकेगा। इसके अलावा किसान रजिस्ट्री से भू अभिलेख भी स्वतः अपडेट हो सकेंगे। किसान जब आवश्यकता
हो कृषि संबंधी सलाह भी ले सकेगा।
उन्होंने समस्त किसानों से शिविर का लाभ लेते हुए फॉर्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की। उन्होंने शिविर में ईकेवायसी, लैण्ड सीडिंग आदि कार्यों की प्रगति भी देखी। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी दिव्याराज चौहान, पटवारी आशीष नलवाया, कृषि पर्यवेक्षक खुशी मेहता आदि उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal