सेलिब्रेशन माॅल में फैशन शॉ का आयोजन
सेलिब्रेशन माॅल में रविवार को फैशन शाॅ का आयोजन हुआ। जिसमें किड्स एण्ड माॅम ने एक साथ रेंप वाॅक किया। इस आयोजन का मेन मोटो यह था कि जो माताऐं अपने घर के कामों की वजह से अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास को खो चुकी हैं उन माताओं एवं बच्चों में फिर से कुछ करने की चाह जागृत करना था।
सेलिब्रेशन माॅल में रविवार को फैशन शाॅ का आयोजन हुआ। जिसमें किड्स एण्ड माॅम ने एक साथ रेंप वाॅक किया। इस आयोजन का मेन मोटो यह था कि जो माताऐं अपने घर के कामों की वजह से अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास को खो चुकी हैं उन माताओं एवं बच्चों में फिर से कुछ करने की चाह जागृत करना था।
इस स्पर्धा का मुख्य आकर्षण माँ बेटी का एक साथ रेंप वाॅक था, जिसमे दो राउण्ड हुए। पहले राउण्ड की प्रतियोगिता में सेक्टर -14 निवासी श्रीमती सुकान्ता श्रीवास्तव एवं उनकी बेटी मिष्टी प्रथम रही। द्वितीय स्थान पर आरटीओ आॅफिस के पास निवासी प्रिया मिश्रा व उनका बेटा नैवेद्य एवं तीसरे स्थान पर नवनीत अरोड़ा व उनकी बेटी अनन्या रही। आयोजन को देखने के लिए शहर भर से लोग आये साथ ही यहाँ खरिददारी करने आये खरिददारों ने भी इस इवेन्ट का जमकर आनन्द लिया। आयोजन में शहर की 200 महिलाओं ने एन्ट्री फाॅर्म भरे जिसमें से 50 महिलाओं का चयन हुआ। इसके बाद इन सबको दो ग्रुपो में बांटा गया। एक को ट्रेडिशनल एवं दुसरे को रेडकारपेट नाम दिया गया। दोनो ग्रुपो के बीच दो राउण्ड में सात- साथ प्रतिभागियों का चयन किया गया। इसके बाद फाईनल राउण्ड करवाया गया। यह आयोजन सेलिब्रेशन माॅल एवं इन्दिरा आईवीएफ के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal