geetanjali-udaipurtimes

पुष्प प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बनी हिन्दुस्तान ज़िंक की स्टॉल

इकोजेन ,ज़िंक और सखी उत्पादों को पसंद कर रहे पर्यटक

 | 

 उदयपुर, Dec 25, 2025: फतहसागर झील की पाल पर हिन्दुस्तान ज़िंक के सह प्रायोजन से जिला प्रशासन एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) द्वारा 10 दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने किया।

फ्लावर एग्जिबिशन की शुरुआत के साथ ही फतहसागर की पाल रंग-बिरंगे और विविध प्रजातियों के दुर्लभ पुष्प से महक उठी। प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी शहरवासियों , देसी-विदेशी पर्यटकों में  पुष्प प्रदर्शनी का खासा आकर्षण रहा। पुष्प प्रदर्शनी के साथ ही हिन्दुस्तान ज़िंक के उत्पादों एवं सीएसआर के तहत सखी महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को भी पर्यटकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Crowds at Fateh Sagar flower exhibition visiting Hindustan Zinc’s Sakhi women entrepreneur stall in Udaipur

हिन्दुस्तान ज़िंक ने अपने प्रोडक्ट्स इकोज़ेन और सखी समूहों के दायिची, उपाया, गौयम डेयरी के उत्पादों का स्टॉल प्रदर्शित किया  जिसमें अचार, नमकीन, मसाले, दालें, परिधानों,कपड़े से निर्मित विभिन्न उत्पाद, अजरख प्रिंटेड कपड़े और एक्सेसरीज़ और गौयम के डेयरी प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए। इसके साथ ही, पारंपरिक ब्लॉक प्रिंटिंग और पारंपरिक बिलोना घी बनाने का भी प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र बने हुए है।