फ़तेह सागर के फिर से छलकने की उम्मीद


फ़तेह सागर के फिर से छलकने की उम्मीद

लेकसिटी के मौसम ने अचानक करवट बदली है। शहर में लगातार चौथे दिन भी कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई जिससे झीलों, तालाबों के एक बार फिर छलकने की उम्मीद बढ़ गई है। मदार नहर से आवक बढ़ने के कारण फतहसागर के जलस्तर में दो इंच की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मादड़ी बांध (देवास-2) में एक रात में करीब साढ़े तीन फीट पानी की आवक हुई है।

 
फ़तेह सागर के फिर से छलकने की उम्मीद
लेकसिटी के मौसम  ने अचानक करवट बदली है। शहर में लगातार चौथे दिन भी कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई जिससे झीलों, तालाबों के एक बार फिर छलकने की उम्मीद बढ़ गई है। मदार नहर से आवक बढ़ने के कारण फतहसागर के जलस्तर में दो इंच की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मादड़ी बांध (देवास-2) में एक रात में करीब साढ़े तीन फीट पानी की आवक हुई है।
शहर में सुबह से कड़ी धूप निकलने के बाद दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छाए और लगभग एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। इधर बीती रात कैचमेंट में तेज बारिश होने से मादड़ी बांध में करीब साढ़े तीन फीट पानी आने से इसका जलस्तर 19 फीट 5 इंच से बढ़कर 23 फीट हो गया। इधर मदार नहर से आवक होने से फतहसागर के जलस्तर में 24 घंटे में 2 इंच की बढ़ोतरी हुई है। आधा फीट पानी और आता है तो लोग एक बार फिर फतहसागर को छलकता हुआ देख सकेंगे।
Source: Dainik Bhaskar

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags