फतहसागर घटनाक्रम सुसाइड या नाटक ?

फतहसागर घटनाक्रम सुसाइड या नाटक ?
 

दिन भर चला फतेहसागर पर रेस्क्यू ऑपरेशन 
 
फतहसागर घटनाक्रम सुसाइड या नाटक ?
उदयपुर टाइम्स ने युवक के मोबाइल नंबर पर संपर्क करना चाहा लेकिन दूसरी तरफ से कोई रेस्पोंस नहीं मिला। 
 

उदयपुर 3 मार्च 2020। आज सुबह फतेहसागर पर एक युवक के छलांग लगाने और आत्महत्या करने की खबर सोशल मीडिया और खबरो में वाइरल हो रही खबर एक नाटकीय मोड़ आता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने भी दिन भर फतेहसागर झील में गोताखोरों और रिलीफ टीम के साथ अथक प्रयास कर लाश ढूढ़ते रहे लेकिन लाश नहीं मिली। हालाँकि युवक का पता भी नहीं लग पाया है।

अम्बामाता थाना पुलिस और गोताखोरों ने दिन भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। शाम ढलते ही खबर आई की छलांग लगाने वाला युवक ज़िंदा है। उसका मोबाइल भी चालू है। उदयपुर टाइम्स ने युवक के मोबाइल नंबर पर संपर्क करना चाहा लेकिन दूसरी तरफ से कोई रेस्पोंस नहीं मिला। 

फतेहसागर की दूसरी छतरी पर सुबह 7- 8 बजे कथित आत्महत्या के लिए छलांग लगाने वाला युवक की पहचान छतरी के पास मिले उसके वाहन और कपडे के आधार शांतनु कुमार तिवारी पिता उमेश तिवारी निवासी भिंड मध्य प्रदेश के रूप में की गई है। पुलिस ने उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया है समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है 

हालाँकि जानकार सूत्रों के अनुसार युवक एक बार फ़ोन उठाया भी था लेकिन अब वह फोन नहीं उठा रहा है। ऐसे में यवक के पकड़ में आने पर ही मामला खुल पायेगा।  

उल्लेखनीय है की सुबह सूचना मिली थी की एक युवक फतेहसागर के पाल पर स्थित दूसरी छतरी के पास कोई युवक कूद गया है और डूब रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और रिलीफ टीम मौके पर पहुँच गई। तब से लेकर आज शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal