उदयपुर। नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से प्रतिवर्ष की भांति दिनांक 25-12-2019 से 03-01-2020 तक 10 दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन फतहसागर की पाल पर किया जायेगा।
न्यास सचिव अरूण कुमार हसीजा ने अवगत कराया गया कि इस प्रदर्शनी में उदयपुर की प्रमुख नर्सरियों, औद्योगिक घरानों, होटल ग्रुप्स, शिक्षण संस्थाओं, सार्वजनिक निर्माण विभाग (उद्यान शाखा) एवं नगर निगम, उदयपुर द्वारा स्वयं के व्यय से विभिन्न प्रकार के फूलो की प्रदर्शनी की जाती है।
प्रदर्शनी में पोनसेटिया, गुलदाऊदी, ग्राफ्टेड केक्टस (विदेशी) पिटूनिया, डायन्थस, पेन्जी, छोटे गुलाब, लिलियम, एन्थूरियम, सकूलेन्ट, सजावटी गोभी, इम्पेशियम, जरबेरा, हाईब्रिड गुडहल, बोनसाई प्लान्ट जैसी विभिन्न प्रजातियों के दुर्लभ पुष्पों के पौधों का प्रदर्शन किया जाता है।
इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण केन्द्र नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर द्वारा लगाई जा रही 2 तितली (बटरफ्लाई) के साथ फूलों की सजावट है। इस 10 दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी के दौरान 10,000 पौधों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
पुष्प प्रदर्शनी के संयोजक श्री बी.एल. कोठारी, तकनीकी सलाहकार, नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर होंगे। यूआईटी ने उदयपुर शहर की प्रमुख नर्सरियों, औद्योगिक घरानों, होटल ग्रुप्स, शिक्षण संस्थाओं एवं आमजन से विनम्र अपील है कि इस 10 दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में अधिक से अधिक भाग लेकर इसे सफल बनावें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal