णमोकार महामंत्र से गूंजी फतहसागर की पाल


णमोकार महामंत्र से गूंजी फतहसागर की पाल

जैसे ही ढलती सांझ के धुंधलके में एक साथ सैकड़ों दीप प्रज्वलित हुए और 1008 दीपकों की आरती शुरू हुई मानों ग

 
णमोकार महामंत्र से गूंजी फतहसागर की पाल

जैसे ही ढलती सांझ के धुंधलके में एक साथ सैकड़ों दीप प्रज्वलित हुए और 1008 दीपकों की आरती शुरू हुई मानों गंगा आरती का सा दृश्य साकार हो उठा। पार्श्व में नमस्कार महामंत्र का जाप चल रहा था। मौका था श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत महावीर जैन परिषद के निर्देशन में नगर निगम और जैन सोश्यल ग्रुप उमंग की ओर से मंगलवार को शहर की सुख-शांति, अमन चैन के लिए फतहसागर पर महाआरती का।

णमोकार महामंत्र से गूंजी फतहसागर की पाल

हवाओं के थपेड़े सहती फतहसागर झील की लहरों के साथ जब शाम ठीक 7 बजे महाआरती शुरू हुई तो गंगा किनारे आरती सा दृश्य साकार हो उठा। फतहसागर की पाल पर सकल जैन समाज के लोग हाथों में दीपक लेकर आरती कर रहे थे। मुख्य अतिथि समाजसेवी किरणमल सावनसुखा, विशिष्ट अतिथि मुम्बई के देवीलाल श्रीमाल तथा आरएस नैनावटी थे।

णमोकार महामंत्र से गूंजी फतहसागर की पाल

परिषद संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि आरंभ में विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने विभिन्न धुनों पर नवकार महामंत्र का संगीतमय जाप कराया। इस दौरान फतहसागर झील में जैन ध्वजों से सजी नौका में बैण्ड बाजा नवकार महामंत्र की धुन बजा रहे थे तिस पर पाल पर संगीतमय नवकार महामंत्र का यह जप सोने पे सुहागा का काम कर रहा था।

णमोकार महामंत्र से गूंजी फतहसागर की पाल

बालिका उन्नति नाहर ने णमोकार महामंत्र पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महावीर जैन परिषद के महिला मंडल ने सोनल सिंघवी के नेतृत्व में महिलाओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी जिसे श्रोताओं ने काफी सराहा। इन्हें मुख्य अतिथि सावनसुखा ने 2000 रूपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया। इसके बाद पुष्प बहू मंडल, दिव्य कुसुम मैत्री मंडल एवं दिगम्बर दशाहुमड़ महिला मंडल की भी चित्ताकर्षक प्रस्तुतियां हुई। दिगम्बर दशाहुमड़ महिला मंडल को सुमतिलाल दूदावत की ओर से 2100 रूपए नकद प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को महावीर जैन परिषद की ओर से पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद अतिथियों सहित समाज की महिलाओं ने ड्रेस कोड में पहुंचकर आरती की। इस दौरान समाजजनों ने भी हाथ में दीए लेकर आरती में समवेत स्वर मिलाए। कार्यक्रम में का भी सम्मान किया गया।

णमोकार महामंत्र से गूंजी फतहसागर की पाल

अतिथियों सहित स्विमिंग में नाम कमाने वाली गौरवी सिंघवी, आशीष दिलीप सामर का जेएसजी उमंग के सुशीम सिंघवी, भूपेन्द्र नागौरी, सुनील मारू, श्याम नागौरी, राजेश मेहता, अभिषेक संचेती आदि ने मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा ओढ़ा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत किया। संचालन विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने किया।

णमोकार महामंत्र से गूंजी फतहसागर की पाल

परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि बुधवार को तेरापंथ भवन में शाम 7.30 बजे अल्पसंख्यक पर सेमिनार होगा जिसे अहमदाबाद से आए विशेषज्ञ संबोधित करेंगे।

णमोकार महामंत्र से गूंजी फतहसागर की पाल

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags