हादसे को न्यौता देती फतहसागर की टूटी बंसिया

हादसे को न्यौता देती फतहसागर की टूटी बंसिया

दो दिन पहले अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर तोड़ी थी बंसिया
 
हादसे को न्यौता देती फतहसागर की टूटी बंसिया
यूआईटी के एक्सईएन गेहरीलाल शर्मा ने बताया मरम्मत और रखरखाव का जिम्मेदार ठेकेदार को सूचित कर दिया गया है ,आगामी दो दिन में बंसियो का निर्माण जो जायेगा।  
 

उदयपुर 20 नवम्बर 2019। झीलों के शहर की जान कही जाने वाली जग प्रसिद्ध फतहसागर झील के किनारे लगी बंसिया न सिर्फ झील का आकर्षण बढाती है बल्कि कहा जाए तो एक प्रकार से झील की सुरक्षा की दिवार भी है। 

दो दिन पहले किसी तेज़ रफ़्तार वाहन ने टक्कर मार कर दो तीन बंसिया तोड़ दी जो की खुले हादसे को निमंत्रण दे रही है। फतहसागर के झरना स्थल से करीब 100 मीटर दूर स्थित यह टूटी हुई बंसिया न केवल झील की सुंदरता पर बट्टा लगा रही है अपितु सुरक्षा के मद्देनज़र से भी यह खतरा साबित हो सकती है। 

उल्लेखनीय है की देश विदेश के पर्यटकों की आवाजाही इस क्षेत्र में लगी रहती है। यही नहीं शाम के वक़्त शहर के युवक युवतियां और बच्चे भी यहाँ डेरा डाले रहते है। इन्ही बंसियो पर बैठकर अपना वक़्त गुजारते है। हादसे में सिर्फ बंसिया टूटी ही नहीं है बल्कि आस पास की बंसिया भी कमज़ोर हो गई है जो की अन्य हादसे को दावत दे रही है। 

दो दिन हो चुके है बंसियो को टूटे हुए लेकिन अब तक कोई समाधान प्रशासन की ओर से नहीं किये गए है हालांकि झील का जिम्मा सँभालने वाले नगर विकास प्रन्यास (यूआईटी) के एक्सईएन गेहरीलाल शर्मा ने बताया की झील के रखरखाव और मरम्मत ठेके पर दी हुई है। ठेकेदार को सूचित कर दिया गया है। दो दिन में कार्य पूरा हो जायेगा। 

लेकिन प्रशासन और यूआईटी को चाहिए की जब तक निर्माण कार्य पूरा हो तब तक कोई वैकल्पिक वयवस्था या वहां पर कोई सुरक्षाकर्मी ही तैनात कर दे।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal