तबला वादन में फजल कुरेशी ने बांधा समा
कुभंलगढ फेस्टीवल 2013 में दुसरे दिन पर्यटको की भीड पहले दिन के मुकाबले ज्यादा देखी गर्इ । दुसरे दिन कुर्सी रेस, मेहन्दी प्रतियोगिता सहित रगोंली में यहा आने वाले पर्यटको ने भाग लिया। सोमवार से शुरू हुए तीन दिवसीय कुभंलगढ फेस्टीवल के दुसरे दिन कलाकारो द्धारा विभिन्न रगांरगं प्रस्तुतीयो ने पर्यटको को थिरकने को मजबुर कर दिया।
कुभंलगढ फेस्टीवल 2013 में दुसरे दिन पर्यटको की भीड पहले दिन के मुकाबले ज्यादा देखी गर्इ । दुसरे दिन कुर्सी रेस, मेहन्दी प्रतियोगिता सहित रगोंली में यहा आने वाले पर्यटको ने भाग लिया। सोमवार से शुरू हुए तीन दिवसीय कुभंलगढ फेस्टीवल के दुसरे दिन कलाकारो द्धारा विभिन्न रगांरगं प्रस्तुतीयो ने पर्यटको को थिरकने को मजबुर कर दिया।
भीडरं के महाराणा प्रताप कन्या महाविघालय से आई 250 छात्राओ के दल ने कुर्सी रेस, रस्सा कस्सी, मेहन्दी प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ दुर्ग भ्रमण भी किया । फेस्टीवल में आए कलाकार अशोक वर्मा द्धारा अपनी मिमीकरी से पर्यटको को खुब लोट पोट किया । वही राजनगर से आए नन्दवाना विनोद गोविन्द द्धारा अपनी पोट्रेट पेटिंग भी फेस्टीवल मे आने वालो को खूब रास आर्इ तो कर्इयो ने अपनी पोट्रेट भी बनवाई ।
होटल हवेली मे आयोजित चित्रकारी कार्यशाला में आए अलग अलग प्रान्तो के 23 चित्रकारो द्धारा चित्रकारी की जा रही है।
इन चित्रकारो द्धारा कुभंलगढ की विरासत एवं महाराणा प्रताप पर चित्रकारी की जा रही है।
प्रतियोगिता में विजेताओ को सहायक निदेशक दलिप सिह राठौड द्धारा मोमेन्टो प्रदान किया गया । दिन में आयोजित कार्यक्रम का सचांलन हेरिटेज सोसायटी के कुबेर सिंह सोंलकी ने किया, वही रात को विश्व विख्यात तबला वादक फजल कुरेशी ने यहां आने वाले विदेशी मेहमानों का दिल जीत लिया। रात 8 बजे शुरू हुए तबला वादन ने 9 बजे तक समा बाधें रखा । अन्त में उपखण्ड अधिकारी गोविन्दसिह राणावत व पर्यटन विभाग के उप निदे्रशक दलिप सिहं राठौड द्धारा कलाकारो का माला पहना व बुके भेटं कर स्वागत किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal