पीआईबीएस में एफ डी पी का आयोजन


पीआईबीएस में एफ डी पी का आयोजन

“मैनेजमेंट शिक्षा अतिआवश्यक है क्योंकि मार्केट की मांग और प्रतिस्पर्धा को देखते हुए विद्यार्थियों को प्रबंध की पढाई करनी ही चाहिए”, - यह विचार निकल कर आये पीआईबीएस के फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में। पेसिफिक युनिवर्सिटी के पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज कॉलेज में ‘बिजनेस स्कूल में पढ़ाये जाने वाले प्रबंध की प्रासंगिकता’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी।

 
पीआईबीएस में एफ डी पी का आयोजन

“मैनेजमेंट शिक्षा अतिआवश्यक है क्योंकि मार्केट की मांग और प्रतिस्पर्धा को देखते हुए विद्यार्थियों को प्रबंध की पढाई करनी ही चाहिए”, – यह विचार निकल कर आये पीआईबीएस के फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में। पेसिफिक युनिवर्सिटी के पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज कॉलेज में ‘बिजनेस स्कूल में पढ़ाये जाने वाले प्रबंध की प्रासंगिकता’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी। 

पीआईबीएस में हुए फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में शिक्षकों ने कहा कि व्यवहार में प्रबंध के सिद्धान्तों को लेकर ही कुशल समन्वय स्थापित करके श्रेष्ठ वित्तिय प्रबंध किया जा सकता है एवं कार्मिक विभाग में भी कुशल अधिकारियों एवं कर्मचारियों का चयन कर संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ बनाते हुए व्यावसायिक संस्था को प्रतिस्पर्धात्मक बनाये रखा जा सकता है। निःसन्देह प्रबंधकीय शिक्षा प्राण वायु के समान है जिसकी महत्ता को नकारा नहीं जा सकता है।

लेक्चरर और प्रोफेसर किस तरह आधुनिक विश्वस्तरीय पद्धतियों को अपनी शिक्षण शैली में समाहित करें यह समझाया जाने माने शिक्षाविदों के पैनल ने।

प्रंबधकीय शिक्षा में अधिकाधिक व्यावहारिकता एवं प्रांसगिकता लाने के लिए केस स्टडी आधारित पाठ्यक्रम चलाये जाने चाहिए। गोष्ठी में संस्थान निदेषक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि पेसिफिक विश्वविद्यालय भी इसी दिषा में सतत प्रयासरत है कि मैनेजमेंट विद्यार्थियों को सर्वे, केस स्टडी, रिसर्च और इंटर्नशिप कराते हुए पूर्णतया व्यावहारिक ज्ञान दिया जाये ताकि विद्यार्थी जब रोजगार में जाये तो वह सहजतापूर्वक कार्य कर सके।

गोष्ठी में शिक्षकों ने कहा जो विद्यार्थी प्रंबधन के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखते है उन्हें नवीन एवं व्यावहारिक प्रबंध सामग्री उपलब्ध करवाई जाये तो वह लाभकारी साबित होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags