दर्श्रक छात्राओं ने उठाया नृत्यों का लुत्फ


दर्श्रक छात्राओं ने उठाया नृत्यों का लुत्फ

गुरूनानक कन्या महाविद्यालय में चल रहे पॉच दिवसीय सांस्कृतिक व पारम्परिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पनिहारिन के चौथे दिन मंगलवार को एक

 

दर्श्रक छात्राओं ने उठाया नृत्यों का लुत्फ

गुरूनानक कन्या महाविद्यालय में चल रहे पॉच दिवसीय सांस्कृतिक व पारम्परिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पनिहारिन के चौथे दिन मंगलवार को एकल लोक नृत्य, पाश्चात्य समूह नृत्य व युगल नृत्यों का जलवा रहा। दर्श्रक छात्राओं ने खूब दाद देते हुए नृत्यों का लुत्फ उठाया।

सांस्कृतिक प्रभारी अनुराधा मालवीय ने बताया कि मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी दलपत सुराणा थे। गेस्ट ऑफ ऑनर डी.एस. पाहवा साहब थे। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अमरपाल सिंह पाहवा थे तथा अध्यक्षता महेन्द्रपाल सिंह लिखारी ने की। प्राचार्य प्रो. एन.एस. राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दलपत सुराणा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक विरासत का संरक्षित करने की आवश्यकता है। हमारा लोक जीवन अत्यन्त समृद्ध है। हमारे संस्कारों के माध्यम से ही लोक संस्कृति को नवीन आयाम दिया जा सकता है। डी.एस. पाहवा ने कहा कि सह शैक्षणिक कार्यक्रम प्रायः प्रतिभा का विकास करता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दलपत सुराणा एवं डी.एस. पाहवा ने विगत 3 दिनों में हुई प्रतिस्पर्द्धाओं व मेरिट प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

दर्श्रक छात्राओं ने उठाया नृत्यों का लुत्फ

दर्श्रक छात्राओं ने उठाया नृत्यों का लुत्फ

पनिहारिन कार्यक्रम की सह प्रभारी डॉ. मीनल कोठारी ने बताया कि पॉंच दिवसीय पनिहारिन का समापन बुधवार को पनिहारिन के चयन के साथ होगा। बुधवार को पनिहारिन प्रतिभागियों द्वारा केट वॉक, प्रश्नोत्तरी व मौलिक प्रतिभा के माध्यम से होगा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा तिवारी, अनिल चतुर्वेदी अर्पिता जैन व धन्यवाद डॉ. अनिता पालीवाल ने दिया।

दर्श्रक छात्राओं ने उठाया नृत्यों का लुत्फ

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags