फर्नस एन पेटल्स ने किया उदयपुर में अपने पहले स्टोर का शुभारम्भ
भारत की फूलों और उपहारों के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी फर्नस एंड पेटल्स ने आज उदयपुर में अपने पहले स्टोर का शुभारम्भ किया। राजस्थान के इस तीसरे स्टोर के साथ ही फर्नस एन पेटल्स ने राजस्थान की अपनी यात्रा में एक और उपलब्धि हासिल कर ली।
भारत की फूलों और उपहारों के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी फर्नस एंड पेटल्स ने आज उदयपुर में अपने पहले स्टोर का शुभारम्भ किया। राजस्थान के इस तीसरे स्टोर के साथ ही फर्नस एन पेटल्स ने राजस्थान की अपनी यात्रा में एक और उपलब्धि हासिल कर ली।
यह स्टोर फतेहापुर सर्किल, पुला रोड पर 300 स्काव्यर फिट के क्षेत्र में विस्तृत है। शहर के फूलों और उपहारों की निरन्तर बढ़ती जरूरतों के हिसाब से तथा अन्य राज्यों में बने श्रेष्ठ स्टोर्स के अनुरूप ही इसका भी निर्माण किया गया है। यहां का शांत, रचनात्मक और आकर्षक वातावरण यहा आने वाले सम्मानीय जनों को उपहार तथा विभिन्न प्रकार की फूलों की आवश्यकताओं, शादियों, कॉरपोरेट इवेंट्स या व्यक्तिगत पार्टियों के लिये फ्लोरेल डेकोरेशन की संभावनायें उपलब्ध करवाता है।
फर्नस एन पेटल्स के रिटेल एंड फैंचाइज़ डिवीजन के वाइस प्रेंसीडेंट अनिल शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “हम राजस्थान में अपने तीसरे फ्लावर बुटिक की स्थापना कर एंव यहां अपनी उपस्थिति मजबूत कर अत्यंत प्रसन्न है। संगठित फूल उघोग के शुरूआतकर्ता के नाते हमारा लक्ष्य उदयपुरवासियों को हमारे नवीन और रचनात्मक उत्पादों के साथ श्रेष्ठ फ्लोरेल सॉल्युशन्स और खरीददारी का अनुभव प्रदान करना है।”
वर्तमान में फर्नस एंड पेटल्स भारत भर के लगभग 400 शहरों और कस्बों तथा विश्व के 150 देशों में डिलीवरी प्रदान करता है और 2 वर्ष के भीतर इसका लक्ष्य भारत में अपनी रिटेल पहुंच को दुगुना करना तथा विश्व के और अधिक देशों में अपनी पहुंच बढाना है।
फर्नस एंड पेटल्स ताजे कटे हुए फूलों, फूलों की अनूठी सजावट, नकली व सूखे फूलों तथा अन्य खूबसूरत कलात्मक जैसे खूशबूदार मोमबत्तीयां, मोमबती स्टैण्डस, आयातित इटेलियन ग्लास वासस, शानदार उपहार सामग्री, फोटो फ्रेम्स, डिजाइनर गिफ्ट आइटम, एरोमोथैरेपी और पोटपूरी आधारित आकर्षक धूप की खुशबूदार विशाल रेंज प्रस्तुत करता है।
विविध उपभोक्ताओं की विभिन्न आवश्यकताओं और इच्छाओं के अनुसार यह बुटिक गुलाब से लेकर लिली, आर्किड, बर्डस ऑफ पेरेडाइस, हेलिकॉनिया, स्पाइडर आर्किड आदि प्रस्तुत करता है।
फर्नस एंड पेटल्स स्वंय को आधुनिक तकनीक के आधार पर विकसित करता रहता है। यह अपने ग्राहकों को किसी भी जगह या किसी भी स्थान से फूलों और उपहारों का ऑर्डर फोन अथवा वेबसाइट से करने की सुविधा देता है।
हाल ही में, फ्रेंचाइज इंडिया गु्रप ने फर्नस एंड पेटल्स को देश तथा इंटरनेट पर ‘स्पेशिलिटी ई रिटेलर ऑफ द ईयर’ तथा एशिया रिटेल कांग्रेस 2013 द्वारा ई रिटेलर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal