आदिनाथ भवन सेक्टर 11 में महोत्सव मनाया
आदिनाथ भवन सेक्टर 11 में मंगलवार को अक्षय तृतीया एवं गुरू मां सुप्रकाशमति माताजी का 9वां गणिनी पदारोहण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस महोत्सव में सैंकड़ों श्रावक- श्राविकाओं ने भाग लिया।
आदिनाथ भवन सेक्टर 11 में मंगलवार को अक्षय तृतीया एवं गुरू मां सुप्रकाशमति माताजी का 9वां गणिनी पदारोहण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस महोत्सव में सैंकड़ों श्रावक- श्राविकाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा में गुरू मां ने कहा कि प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव का अक्षय तृतीया के ही दिन दीक्षा के बाद प्रथम आहार राजा श्रेयांस के यहां हुआ था।
राजा श्रेयांस के आंगन में खुशी और आनन्द छा गया था और जयकारों के साथ पश्चाश्चर्य हुए। इस अवसर पर भगवान आदिनाथ की प्रतिमा पर पंचामृत अभिषेक हुआ एवं इक्षु रस से ही शान्तिधारा करके पुण्यार्जन किया। आज के इस शुभ अवसर पर भक्तामर महामण्डल विधान हुआ। जिसके सौधर्म इन्द्र राजेश देवड़ा थे जिन्होंने विशेष पुण्य संचय किया। पश्चाश्चर्य के निमित्तक पुष्प वृष्टि ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी ने की।
9वां गणिनी पदारोहण दिवस मानाया: गणिनी आर्यिका सुप्रकाशमति माताजी का 9वां गणिनी पदारोहण कार्यक्रम भी मनाया गया। यह पद अक्षय तृतीया के ही दिन गुरू मां के गुरू अभिनन्दन सागरजी ने शेषपुर के त्रिमूर्ति प्रतिष्ठा महोत्स्व में 2007 में अपने करकमलों के द्वारा यह विशेष पद प्रदान किया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट, वस्त्र भेंट किये गये एवं गुरू मां की पूजा का सौभाग्य अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच शाखा उदयपुर ने प्राप्त किया।
सेक्टर 11 के भंवरलाल, राजेन्द्र कोठारी, रोशन जैन, सुन्दरलाल, जमनालाल आदि सभी श्रावक भक्तों ने मिल कर 2016 चातुर्मास का गुरू मां को श्रीफल भेंट किया तो सभा में उपस्थित सभी श्रावकों में आनन्द की लहर छा गई।
मंगल विहार 23 को: गुरू मां का मंगल विहार संस्कार यात्रज्ञ 23 अप्रेल 2015 को प्रात: 5.15 बजे से. 11 से परसाद के लिए होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal