उदयपुर। फील्ड क्लब व 100 पाइपर द्वारा प्ले फोर ए कॉज समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज व शहर के लिए उनके विशेष सहयोग करने वाली शहर के तीन शख्सियत को सम्मानित किया गया।
सचिव यशवन्त आंचलिया ने बताया कि समारोह में महेन्द्रपाल सिंह व सत्येन्द्रपाल सिंह छाबड़ा को शहर चिकित्सालय में 28 कॉटिज वॉर्ड्ज बनाकर देने, महेन्द्र पाल सिंह के खालसा पब्लिक में निस्वार्थ सेवाएँ, निर्धन बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने हेतु महेन्द्रपालसिंह छाबड़ा व डाॅ. स्वीटी छाबड़ा को सम्मानित किया गया।
शहर में 35 प्याऊ लगाकर जल सेवाएँ देने के लिये रतन जल मन्दिर के सुनील मेहता व अर्पित मेहता को तथा हरित क्रान्ति, रानी रोड व शहर में सौन्दर्यीकरण के लिये दलपत सुराना को सम्मानित किया गया।
उपाध्यक्ष उमेश मनवानी ने बताया कि क्लब सिर्फ खेलकूद व मनोरंजन तक ही सीमित ना रह कर समाज सेवा में अग्रणी है जिसमें रक्तदान शिविर व गरीब बच्चों से सम्बन्धित कैम्प का आयोजन आदि किये जाते रहे है। इस अवसर पर सहसचिव पंकज कनेरिया व कोषाध्यक्ष कर्तव्य शुक्ला भी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal