फील्ड क्लब ने बीइंग मानव को सौंपे 3530 वस्त्र


फील्ड क्लब ने बीइंग मानव को सौंपे 3530 वस्त्र

फील्ड क्लब  ने बीइंग मानव की टीम को ये वस्त्र सौंपे। बीइंग मानव की टीम उक्त कपड़ों को बुझडा, नाई, अलसीगढ़ आदि इलाकों में जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण करेगी। 
 
फील्ड क्लब ने बीइंग मानव को सौंपे 3530 वस्त्र
फील्ड क्लब द्वारा 3530 महिला-पुरूष, बालक-बालिकाओं को तन ढकने के लिये वस्त्र उपलब्ध कराये है। 

उदयपुर। फील्ड क्लब उदयपुर द्वारा शहर में एम स्क्वायर फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे अभियान बीइंग मानव को सहयोग करने के लिये कल शाम फील्ड क्लब में आयोजित एक समारोह में बीईंग मानव की टीम को 3530 जरूरतमंद लोगों के लिये इतने ही वस्त्र सौंप कर प्रथम चरण की शुरूआत की।

इस अवसर पर फील्ड क्लब के मानद सचिव यशवन्त आंचलिया ने बताया कि फील्ड क्लब अपने मनोरंजन एवं खन-पीन की छवि से दूर रहते हुए क्लब ने अपने सभी सदस्यों से इस अनूठे अभियान के लिये स्वप्रेरित हो कर एक-एक वस्त्र दान देने का आग्रह किया। क्लब के सदस्यों के घर-घर जा कर फील्ड क्लब के गुलबासिंह व अशोक भाटिया ने ये वस्त्र एकत्रित करने में महत्वपूर्ण सहयोग किया। 

फील्ड क्लब के उपाध्यक्ष उमेश मनवानी ने बताया कि क्लब अपने दूसरे चरण में सदस्यों से ही सर्दी के मौसम उनी वस्त्र देने का आग्रह करेगा ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सर्दी के ने की वजह से न मरें।  उन्होंने बताया कि फील्ड क्लब द्वारा आमजन को तत्काल रक्त उपलब्ध करानें के लिये जहाँ पूर्व में दो बार रक्तदान शिविर आयेाजित किये जा चुके है। रक्त उपलब्ध करवाने के लिये क्लब सदस्यों का ब्लड ग्रुप डाटा भी तैयार कराया गया है ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को तत्काल रक्त उपलब्ध कराया जा सके। 

कोषाध्यक्ष कर्तव्य शुक्ला ने बताया कि फिल्ड क्लब द्वारा इस कार्यक्रम में 3530 महिला-पुरूष, बालक-बालिकाओं को तन ढकने के लिये वस्त्र उपलब्ध कराये है। फील्ड क्लब के यशवन्त आंचलिया, उमेश मनवानी, कर्तव्य शुक्ला, पंकज कनेरिया, अंकित शर्मा, सोहेल अख्तर व रूपिन्दर मोदी ने बीइंग मानव की टीम कीे संस्थापक मुकेश मधवानी, सयोजिका कनिष्का श्रीमाली, जयेशा पंड्या व भगवती को ये वस्त्र सौंपे।  

बीइंग मानव की टीम उक्त कपड़ों को बुझडा, नाई, अलसीगढ़ आदि इलाकों में जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण करेगी। इसी प्रकार मिशन खुशियों की गाड़ी के तहत भी इन इलाकों में वाहन चालकों को अनुरोधपूर्वक कपड़ों के बैग वितरित किये जाएंगे, ताकि वे जिन इलाकों में जाए उन इलाकों में जरूरमंद लोगों को कपड़े वितरीत कर सकें। इस अवसर पर फील्ड क्लब के महाप्रबन्धक भाटिया भी मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal