बाघदड़ा नेचर पार्क में भीषण आग
उदयपुर शहर से करीब 12 किमी दूर बाघदड़ा नेचर पार्क में आज दोपहर 3 बजे भीषण आग लग गई। जिसे बुझाने ले लिए 20 दमकल लगाए गए है। समाचार लिखे जाने तक दमकल इस भीषण आग को बुझाने के लिए प्रयासरत है। संभवतया आग लगने का कारण जलती हुई बीड़ी को माना जा रहा है।
उदयपुर शहर से करीब 12 किमी दूर बाघदड़ा नेचर पार्क में आज दोपहर 3 बजे भीषण आग लग गई। जिसे बुझाने ले लिए 20 दमकल लगाए गए है। समाचार लिखे जाने तक दमकल इस भीषण आग को बुझाने के लिए प्रयासरत है। संभवतया आग लगने का कारण जलती हुई बीड़ी को माना जा रहा है।
इस भीषण आग से जहाँ पूरा पार्क बर्बाद हो गया है, वहीँ नेचर पार्क में संरक्षित सैंकड़ो वन्यजीवों के जीवन पर भी गंभीर संकट बना हुआ है। जबकि नेचर पार्क से 200 मीटर की दुरी पर गनपाउडर का गोदाम है जिसमे तक़रीबन 300 टन बारूद का भण्डार है, जिससे आस पास रहने वाले निवासियों पर भी खतरा हो सकता क्योंकि आग बहुत तेज़ी से फैल रही है हालाँकि आर एस एस एम एम लिमिटेड और उदयपुर नगर निगम के दमकल आग को फैलने से रोकने एवं बुझाने के लिए भरसक कोशिश में लगे हुए है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal