नैतिक शिक्षा संस्कार शिविर का पांचवा दिन

नैतिक शिक्षा संस्कार शिविर का पांचवा दिन

श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान द्वारा देवेन्द्र धाम में आयोजित किये जा रहे 11 दिवसीय धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर के पांचवे दिन शिविरार्थी बच्चों ने योगा, धार्मिक क्रियाएं नृत्य, पेन्टिंग के साथ-साथ रंगोेली बनाना सीखा।संस्थान की अध्यक्ष डाॅ. सुधा भण्डारी ने बताया कि आज प्रवीणा सर्राफ ने बच्चों को रंगोली बनाना सीखाया। विभिन्न तरीकों से बोतल मे रंग भरकर तथा हाथों से रंगों का बेहतरीन उपयोग कर नई-डिजाईनों की रंगोली बनाना सिखाया। जिसमें 2 नंबर से मोर बनाना शामिल है।

 
नैतिक शिक्षा संस्कार शिविर का पांचवा दिन

श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान द्वारा देवेन्द्र धाम में आयोजित किये जा रहे 11 दिवसीय धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर के पांचवे दिन शिविरार्थी बच्चों ने योगा, धार्मिक क्रियाएं नृत्य, पेन्टिंग के साथ-साथ रंगोेली बनाना सीखा।

संस्थान की अध्यक्ष डाॅ. सुधा भण्डारी ने बताया कि आज प्रवीणा सर्राफ ने बच्चों को रंगोली बनाना सीखाया। विभिन्न तरीकों से बोतल मे रंग भरकर तथा हाथों से रंगों का बेहतरीन उपयोग कर नई-डिजाईनों की रंगोली बनाना सिखाया। जिसमें 2 नंबर से मोर बनाना शामिल है।

बच्चों ने ली शपथ – संस्थान की महामंत्री ममता रांका ने बताया कि बच्चों ने झूठा नहीं छोड़ने की संकल्प लिया। शिविर में प्रतिदिन प्रार्थना के समय बच्चो का संकल्प कराया जाता है कि वे प्रतिदिन प्रातः उठकर माता-पिता को प्रणाम करनें, नवकार मंत्र का पाठ करनें एवं झूठ न बोलने का संकल्प दिलाया जाता है।

9 जून को बच्चों के बीच रंगोली प्रतिस्पर्धा आयोजित की जायेगी। आज रेखा जैन, आशा, साधना, चंचल बड़ाला, संध्या, मीनू, रंजना छाजेड़ ने आयोजन में सहयोग दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal