फिल्मी कलाकारों एंव माॅडल ने दिया फिल्मसिटी को समर्थन


फिल्मी कलाकारों एंव माॅडल ने दिया फिल्मसिटी को समर्थन

उदयपुर शहर में आये बालीवुड कलाकरों एवं माॅडल्स ने पिछले काफी समय से राजस्थान फिल्मसिटी संघर्ष समिति के मुकेश माधवानी एवं टीम द्वारा शहर में फिल्मसिटी खोले जाने के चलाये जा रहे अभ

 

फिल्मी कलाकारों एंव माॅडल ने दिया फिल्मसिटी को समर्थन

उदयपुर शहर में आये बालीवुड कलाकरों एवं माॅडल्स ने पिछले काफी समय से राजस्थान फिल्मसिटी संघर्ष समिति के मुकेश माधवानी एवं टीम द्वारा शहर में फिल्मसिटी खोले जाने के चलाये जा रहे अभियान को अपना समर्थन देते हुए कहा कि उदयपुर शहर में फिल्मसिटी की मांग को पूरा किया जाना चाहिये।

फिल्मी कलाकार डाॅ. अदिती गोवित्रीकर ने कहा कि शहर में फिल्मसिटी खुलने से शहरवासियों एवं शहर के कलाकारों को ही नहीं पूरे राज्य को इसका लाभ मिलेगा। इसमें कोई सन्देह नहीं शहर फिल्मसिटी की मांग को पूरा करने में सक्षम है एवं यहाँ वे सभी सुविधायें मौजूद है जो एक फिल्मसिटी के लिये चाहिये।

Download the UT App for more news and information

मूलतः राजस्थान निवासी बाॅलीवुड कलाकार नीरज काडेला ने कहा कि शहर मे फिल्मसिटी खुलने पर शहर, राज्य एवं देश के कलाकारों के लिये एक सोने पे सुहागा होगा। यहाँ पर फिल्म निर्माण में हम सभी का पूर्ण सहयोग रहेगा।

उदयपुर निवासी निर्माता-निर्देशक केशव पानेरी ने कहा कि समिति द्वारा फिलमसिटी लोन के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि फिल्मों से जुड़े हर व्यक्ति की यह चाहत रहती है कि वो प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर उदयपुर में शूटिंग अवश्य करें। इसके लिये हम सभी का हर समय सहयोग रहेगा। इस अवसर पर डाॅ. गौरव यादव, भानूप्रतापसिंह धायभाई, तारिका धायभाई भी मौूजद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal