खूब गूँजे काका पर फिल्माये गीत
शनिवार की शाम 'एक शाम काका के नाम आजाद अनुरंजनी श्रृंखला का प्रथम कार्यक्रम में हिन्दी फिल्मों सुपर स्टार रहे 'राजेश खन्ना पर फिल्माये गीतों से ऐश्वर्या कालेज प्रांगण गूँज उठा। इस शाम के गवाह रहे मुख्य अतिथि रोटरी क्लब उदयपुर के रोटे. रमेश गर्ग।
शनिवार की शाम ‘एक शाम काका के नाम आजाद अनुरंजनी श्रृंखला का प्रथम कार्यक्रम में हिन्दी फिल्मों सुपर स्टार रहे ‘राजेश खन्ना पर फिल्माये गीतों से ऐश्वर्या कालेज प्रांगण गूँज उठा। इस शाम के गवाह रहे मुख्य अतिथि रोटरी क्लब उदयपुर के रोटे. रमेश गर्ग।
रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के तहत इंटरनेशनल फैलोशिप आफ रोटेरियन म्यूजिशियन (आर्इ.एफ.आर.एम.) डिस्ट्रीक्ट 3050 व हारमनी म्यूजिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इस संगीतमय संध्या में शहर की जानी-मानी हसितयों ने ‘राजेश खन्ना पर फिल्माये गीतों की अपनी आवाज़ देकर ‘काका को बेहतरीन स्वरांजलि पेश की और संगीतमय लम्हों को यादगार बना दिया।
एक शाम काका के नाम की शुरूआत इंटरनेशनल फैलोशिप आफ रोटेरियन म्युजिशियन (आर्इ.एफ.आर.एम) डिसिट्रक्ट 3050 की अध्यक्ष रोटे. डा. सीमा सिंह स्वागत उदबोधन देते हुए आर्इ.एम.आर.एम. के बारे में जानकारी दी और बताया कि ‘एक शाम काका के नाम का आयोजन काका को संगीतमय स्वरांजलि है।
मुख्य अतिथि रोटे. रमेश गर्ग ने कहा कि संगीत हमेशा से ही हमें नहीं स्फूर्ति व नयी ऊर्जा प्रदान करता है और गीत जब ‘राजेश खन्ना पर फिल्माये गये हो तो हर शख्स गुनगुना उठता है। इस अवसर पर डिसिट्रक्ट 3050 की सहायक प्रांतपाल रोटे. स्वर्णा गर्ग ने आर्इ.एफ.आर.एम. के सदस्यों को संगीत पिन प्रदान की।
हारमनी म्यूजिक क्लब की समन्वयक श्रीमती शालिनी भटनागर ने बताया कि एक शाम काका के नाम मे रोटे. डा. स्वीटी छाबड़ा, रोटे. डा. सीमा सिंह और शालिनी राघव भटनागर ने और श्री अरूण लाहोटी, श्री रमेश मोदी, पुनीत सक्सेना, रोटे. स्वर्णा गर्ग और रोटे. श्रद्धा गटटानी अपने गीत सुनाकर उपस्थित जनों को झुमने पर मजबूर कर दिया।
राजेश खन्ना की जीवन यात्रा पर आधारित कार्यक्रम का संचालन रोटे. रमेश मोदी व रोटे. डा. सिमता सिंह ने किया। आखिर में फैयाज खान और मंगेश्वर वैष्णव ने आभार जताया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal