वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में शंकर-एहसान-लॉय की तिकडी सहित फिलिपिंस द रैनसम कलेक्टिव होंगे आकर्षण
अपने नैसर्गिक सौन्दर्य के लिए पूरे विश्व में अपनी खास पहचान रखने और सबसे खुबसूरत सिटी में शुमार पूरब का वेनिस कहलाने वाला उदयपुर भारत के तीसरे वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के साथ जीवंत हो उठेगा। वंडर सीमेंट और राजस्थान टूरिज्म के साथ मिलकर हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित किये जा रहे इस म्यूजिक फेस्टिवल की संकल्पना और प्रोडक्शन सहर ने किया है। इस तीन दिवसीय फेस्टिवल का आयोजन 9, 10, 11 फरवरी को किया जाएगा।संगीत प्रेमियों को भारत से शंकर-एहसान-लॉय की जानी-मानी तिकडी, फिलीपिंस द रैनसम कलेक्टिव के भावपूर्ण संगीत का आनंद लेने का मौका मिलेगा। सांस्कृतिक विविधता का उत्सव मनाते हुए यह फेस्टिवल स्थानीय कलाकारों और खास तौर पर राजस्थानी कलाकारों को मंच मुहैया कराएगा।
अपने नैसर्गिक सौन्दर्य के लिए पूरे विश्व में अपनी खास पहचान रखने और सबसे खुबसूरत सिटी में शुमार पूरब का वेनिस कहलाने वाला उदयपुर भारत के तीसरे वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के साथ जीवंत हो उठेगा। वंडर सीमेंट और राजस्थान टूरिज्म के साथ मिलकर हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित किये जा रहे इस म्यूजिक फेस्टिवल की संकल्पना और प्रोडक्शन सहर ने किया है। इस तीन दिवसीय फेस्टिवल का आयोजन 9, 10, 11 फरवरी को किया जाएगा।
संगीत प्रेमियों को भारत से शंकर-एहसान-लॉय की जानी-मानी तिकडी, फिलीपिंस द रैनसम कलेक्टिव के भावपूर्ण संगीत का आनंद लेने का मौका मिलेगा। सांस्कृतिक विविधता का उत्सव मनाते हुए यह फेस्टिवल स्थानीय कलाकारों और खास तौर पर राजस्थानी कलाकारों को मंच मुहैया कराएगा।
अपनी भव्यता और संगीत प्रेमियों के लिए तोहफे और मानोरंज के लिए मशहूर यह फेस्टिवल बडे पैमाने पर, अत्यंत खूबसूरत स्थानों और तीन दिनों के लिए जाने-माने बैंड्स और कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों के वादे के साथ लौट रहा है।
इस महोत्सव के पिछले दो संस्करणों के दौरान दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 50,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। फ्रांस, अमेरिका, नेपाल, स्पेन, इटली, थाईलैंड और भारत के कलाकारों के साथ संगीत प्रेमियों को जैज, क्लासिकल, रॉक और पॉप संगीत के स्वाद के साथ घूमने-फिरने का दिलचस्प मौका दिया। इस बार संगीत प्रेमियों को स्पेन के प्रसिद्ध बैंड एक्सारांग और ब्राजीलियाई सिंगर फ्लाविया कोएल्हो और कई अन्य कलाकारों के लाइव परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगे जो देश में पहली बार परफॉर्म करेंगे।
भारतीय जनता के लिए अनन्य, भक्ति उत्सव, साउथ एशियन बैंड्स फेस्टिवल जैसे सफल फेस्टिवल पेश करने वाली सहर भारत और विश्व के विविध हिस्सों से ताल्लुक रखने वाली पारंपरिक और शास्त्रीय कला व कलाकारों को प्रोत्साहित करती है। सहर, अति विशिष्ट गणमान्य अतिथियों की भारत यात्रा के दौरान सांस्कृतिक आयोजनों का भी हिस्सा रही है। उदयपुर में लगातार तीसरी बार आयोजित किए जा रहे वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का उद्देश्य राजस्थान में एक महत्वपूर्ण वार्षिक आयोजन की स्थापना करना और साथ ही दक्षिण एशिया में वर्ल्ड म्यूजिक के लिए उदयपुर को एक बडे गंतव्य के तौर पर स्थापित करना है। इतने बडे स्तर का आयोजन विभिन्न आयु वर्ग और कार्यों से जुडे संगीतप्रेमियों को साथ लाना है।
फेस्टिवल के निदेशक संजीव भार्गव के अनुसार इतने बडे पैमाने पर इस तरह का फेस्टिवल, जिसमें विभिन्न द्वीपों और क्षेत्रों से इतनी विविधता भरे संगीत के साथ लोगों के भारत के सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थलों में शुमार शहर में आने से उदयपुर एक सांस्कृतिक तौर पर उत्साही गंतव्य बनकर उभरेगा। यह एक ऐसा वार्षिक आयोजन है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय और देसी पर्यटक अपने सालाना यात्रा कैलेंडर में जरूर शामिल कर रहे हैं। इस वर्ष हमने दुनिया भर के संगीतकारों की बेहतरीन श्रृंखला के साथ फेस्टिवल को नए स्तर पर ले जाने की योजना बनाई है जो फेस्टिवल के दौरान परफॉर्म करेंगे। फेस्टिवल विभिन्न संस्कृतियों, मानवजातियों, रंगीन परंपराओं का संगीत के माध्यम से मनाया जाने वाला एक उत्सव है।
संगीत के इस महाकुंभ में सुबह विचारमग्न संगीत सुनने को मिलेगा तो दोपहर में झीलों के किनारे रोमांटिक मूड देखने को मिलेगा वहीं खूबसूरत शामों में युवा संगीत सुनने को मिलेगा जो हर उम्र, समूह और समाज के हर तबके के लोगों को एक साथ लाएगा।
यह कार्यक्रम शहर की धडकन फतहसागर की पाल, गांधी ग्राउण्ड, उदयपुर एयरपोर्ट एवं रेल्वे स्टेशन पर अलग अलग समय दोपहर 3 से 5 एवं शाम को 7 बजे से आयोजित होंगे और इसकी खास बात यह है कि फेस्टिवल में प्रवेश निःशुल्क है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal