राजस्थान नेक्स्ट टाॅप माॅडल का फिनाले आज, बाॅलीवुड की तीन सेलिब्रिटी होगी जज
फैशन स्टार की ओर से आयोजित किये जा रहे राजस्थान नेक्स्ट टाॅप माॅडल प्रतियोगिता का फिनाले शनिवार को सांय 5 बजे 100 फीट रोड़ स्थित ओपेरा गार्डन में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में बाॅलीवुड के महिन्दर बुट्टर एवं टाॅनी कक्कड़ कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। बाॅलीवुड के साहिल खान इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों रेम्प पर किये जाने वाले कैट वाॅक की जानकारी देंगे।
उदयपुर। फैशन स्टार की ओर से आयोजित किये जा रहे राजस्थान नेक्स्ट टाॅप माॅडल प्रतियोगिता का फिनाले शनिवार को सांय 5 बजे 100 फीट रोड़ स्थित ओपेरा गार्डन में आयोजित किया जायेगा। फैशन स्टार के निदेशक आयुष गुप्ता व दामिनी शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के फिनाले के फस्र्ट राउण्ड में 20 फिमेल माॅडल्स बूज़े फैशन स्टूडियो द्वारा डिजाईन किये गये फिमेल माॅडल्स इण्डो वेस्टर्न फ्यूजन ड्रेस पहन कर रेम्प पर कैट वाॅक करेंगें।
निदेशक आयुष गुप्ता व दामिनी शर्मा ने बताया कि सेकण्ड राउण्ड में 10-10 मेल-फिमेल माॅडल्स हाई फैशन क्यूटोर ड्रेस में अपनी प्रस्तुति देंगे। तृतीय और अंतिम राउण्ड के लिये मेल-फिमेल में 5-5 माॅडल्स का चयन होगा। मेल माॅडल्स जहाँ डिफ्रेन्ट ड्रेप ड्रेस में तो फिमेल माॅडल्स हाई फैशन क्यूटोर ड्रेस में रेम्प पर कॅट वाॅक करेंगे। फिनाले की जज नेहा मलिक भी बूज़े फैशन स्टूडियो द्वारा डिजाईन किया गया गाउन पहनेगी।
कार्यक्रम में बाॅलीवुड के महिन्दर बुट्टर एवं टाॅनी कक्कड़ कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। बाॅलीवुड के साहिल खान इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों रेम्प पर किये जाने वाले कैट वाॅक की जानकारी देंगे।
शो को मिस्टर वर्ल्ड व मिस्टर इण्डिया रोहित खण्डेलवाल, टीवी एक्टर फेम शरद मल्होत्रा, मिस यूनिवर्स 2016 नयोनिता, मिस यूनिवर्स मानस्वी मोगे बतौर जज भाग लेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शोखावत भाग लेंगे। शो को आयोजित कराने में लाभगढ़ के गुरप्रीत सोनी व सागर सोनी का तथा मुस्कान टूर्स एण्ड ट्रावेल्स के हितेन्द्र का सहयोग रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal