गांवों के सर्वांगीण विकास में वित्तीय साक्षरता आवश्यक-कुमार


गांवों के सर्वांगीण विकास में वित्तीय साक्षरता आवश्यक-कुमार

ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता आवश्यक है और इसीसे लाभ उठाकर ग्रामीण अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। यह विचार अधिकारी लीड बैंक, एसबीबीजे उदयपुर विपिन कुमार ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बगडू़न्दा; गोगुन्दा में नेहरू युवा केन्द्र एवं जिला प्रशासन उदयपुर के तत्वाधान में आयोजित पुनर्जागरण यात्रा अंतर्गत ग्राम सभा में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।

 

गांवों के सर्वांगीण विकास में वित्तीय साक्षरता आवश्यक-कुमार

ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता आवश्यक है और इसीसे लाभ उठाकर ग्रामीण अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। यह विचार अधिकारी लीड बैंक, एसबीबीजे उदयपुर विपिन कुमार ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बगडू़न्दा; गोगुन्दा में नेहरू युवा केन्द्र एवं जिला प्रशासन उदयपुर के तत्वाधान में आयोजित पुनर्जागरण यात्रा अंतर्गत ग्राम सभा में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जन.धन योजनाए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना का अधिक से अधिक लाभ उठावंे। कार्यक्रम में बैंक परामर्शदाता एचण्एलण्मनवानी ने बैंक से संबंधित ऋण योजना सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच प्रभुलाल मेघवालए प्राचार्य ओमप्रकाश श्रीमालीए डॉण् पूजा जेठवानीए एएनएम आलीश बाबू व लाली कुंवर आदि ने भी विचार व्यक्त किये।

युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 200 बीमा योजना केए 21 शौचालय निर्माणए 20 स्वैच्छिक रक्तदानए 20 पेंशन योजनाए 1 पालनहारए 16 खाद्य सुरक्षाए 2 मुख्यमंत्री आवास तथा 4 कौशल विकास प्रशिक्षण के आवेदन पत्र तैयार कराये गये। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने बताया कि योजनान्तर्गत युवा व्यक्तिगत पुरस्कार की राशि 40 हजार रुपये तथा संस्थागत पुरस्कार राशि 2 लाख रुपये तक होगी।

उन्हांेने बताया कि निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र नेहरू युवा केन्द्र, प्रताप नगर, उदयपुर से प्राप्त कर 20 अगस्त 2015 तक जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले युवा राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यो में स्वयंसेवी कार्यरत हों व उनकी आयु सीमा 18 से 29 वर्ष होनी चाहिए साथ ही संस्थागत आवेदन में तीन वर्ष पूर्व सोसॉयटी एक्ट में पंजीकृत संस्था एवं गत तीन वर्षांे का आय व्यय विवरण के साथ वार्षिक प्रतिवेदन आवश्यक है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags