बारदान गोदाम में लगी आग दिन तक सुलगती रही


बारदान गोदाम में लगी आग दिन तक सुलगती रही

कल देर रात सविना स्थित बोरी गोदाम में लगी आग पर आज सुबह तक 8 दमकल के लगभग 70 चक्कर के बाद भी काबू नहीं पा सके, आग ने गोदाम का लगभग 90 प्रतिशत मॉल अपनी चपेट में ले लिया है, जिससें गोदाम मालिको को लगभग सवा करोड़ का नुकसान हुआ है, हालाँकि अवकाश का […]

 

बारदान गोदाम में लगी आग दिन तक सुलगती रही

कल देर रात सविना स्थित बोरी गोदाम में लगी आग पर आज सुबह तक 8 दमकल के लगभग 70 चक्कर के बाद भी काबू नहीं पा सके, आग ने गोदाम का लगभग 90 प्रतिशत मॉल अपनी चपेट में ले लिया है, जिससें गोदाम मालिको को लगभग सवा करोड़ का नुकसान हुआ है, हालाँकि अवकाश का दिन होने से कोई जनहानि की सुचना नहीं मिली है।

कल रात 10.30 बजे सविना मठ स्थित राजपुताना रिसार्ट के पास 10 एकड़ क्षेत्र में फैले बोरी गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। गोदाम के चोकीदार द्वारा फोन करने पर गोदाम मालिक भंवरलाल व मोतीलाल जैन के साथ-साथ दमकल व हिरण मगरी पुलिस ने मोके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, परन्तु दमकल विभाग की काफी मशक्कत के बाद भी आग के भीषण रूप को सुबह तक शांत नहीं कर पाए।

भाग्य ट्रेडिंग (बोरी गोदाम) के मालिक भंवरलाल व मोतीलाल जैन ने बताया की हमे इस हादसे के बारे में चोकीदार अशोक बिहारी ने फोन कर सूचित किया, आग में गोदाम का लगभग 90 प्रतिशत मॉल जलकर ख़ाक हो गया और जो बचा है वो पानी में भीग चूका है, दोनों भाइयों ने बताया की गोदाम में रखे माल का 30 लाख का बिमा कराया हुआ था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags