देर रात बापू बाजार के शोरूम में लगी आग
बापू बाजार स्थित ऊनी कपड़ों के शोरूम 'परिधान' में सोमवार को देर रात 11.15 बजे आग लग गई। आग के कारण आस पास के क्षेत्रो में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कांच तोड़कर आग बुझाने के प्रयास किए। दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया। सूचना पर पुलिस एवं अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और रात के तकरीबन 2 बजे तक राहत कार्य में जुटे रहे। समय रहते आग पर काबू पाने पर बड़ा नुक्सान होने से बच गया।
बापू बाजार स्थित ऊनी कपड़ों के शोरूम ‘परिधान’ में सोमवार को देर रात 11.15 बजे आग लग गई। आग के कारण आस पास के क्षेत्रो में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कांच तोड़कर आग बुझाने के प्रयास किए। दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया। सूचना पर पुलिस एवं अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और रात के तकरीबन 2 बजे तक राहत कार्य में जुटे रहे। समय रहते आग पर काबू पाने पर बड़ा नुक्सान होने से बच गया।
शॉर्ट-सर्किट की आशंका पर क्षेत्र की बिजली बंद करवा दी गई। कुछ देर बाद शोरूम मालिक अनिल मेहता को भी घटना की जानकारी मिली। उनकी ओर से तत्काल शटर खोलकर कांच का दरवाजा तोड़ा गया। भीड़ ने भी साहस दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया। इधर, चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष पारस सिंघवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पुलिस भी मौके पर पहुंची।
Source: Rajasthan Patrika
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal