एनसीसी शिविर में कानोड़ में फायरिंग के साथ अन्य प्रतियोगिता


एनसीसी शिविर में कानोड़ में फायरिंग के साथ अन्य प्रतियोगिता

2 राज आर.एंड वी. रेजिमेंट NCC नवानिया के तत्वाधान में तुलसी अमृत सीनियर सेकंडरी स्कूल कानोड़ में चल रहे दस दिवसीय शिविर में एनसीसी कैडेट्स ने सामाजिक जागरूकता पर एक विशाल रैली का आयोजन किया। इस रैली का का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, नशा मुक्ति तथा राष्ट्रीय एकता था।

 

एनसीसी शिविर में कानोड़ में फायरिंग के साथ अन्य प्रतियोगिता

2 राज आर.एंड वी. रेजिमेंट NCC नवानिया के तत्वाधान में तुलसी अमृत सीनियर सेकंडरी स्कूल कानोड़ में चल रहे दस दिवसीय शिविर में एनसीसी कैडेट्स ने सामाजिक जागरूकता पर एक विशाल रैली का आयोजन किया। इस रैली का का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, नशा मुक्ति तथा राष्ट्रीय एकता था।

NCC कैडेट्स हाथो में तख्तियां लेकर कड़ी धुप में भी जोश के साथ नारे लगा रहे थे। रैली में लगभग 600 कैडेट्स ने भाग लिया। रैली तुलसी अमृत सीनियर सेकंडरी स्कूल से शुरू होकर कोर्ट चौराहा, शिवगंज बाजार, गांधीचौक, राजमहल, ब्रह्मपुरी, सुभाष चौक, कानोड़ बस स्टैंड होते हुए पुनः तुलसी अमृत सीनियर सेकंडरी स्कूल तक पहुंची। रैली के दौरान शहरवासियों ने जगह जगह पर कैडेट्स के सुविधा के लिए निशुल्क पानी तथा जलपान की व्यवस्था कर रखी थी।

तुलसी अमृत सीनियर सेकंडरी स्कूल कानोड़ में चल रहे दस दिवसीय शिविर में पुलिस थाना कानोड़ के SHO व टीम ने ट्रैफिक रूल्स व् सिविल सेंस के बारे में कैडेट्स को बताया। टीम ने बताया की हेलमेट कोई बोझ नहीं है ये आपका जीवन रक्षक है।हमें सदैव रोड के बाई और चलना चाहिए तथा हमेशा हरी बत्ती की प्रतीक्षा करनी चाहिए। जन सम्पर्क अधिकारी डॉ प्रताप सिंह राव राव ने बताया कि शिविर के दौरान फायरिंग की शुरुआत विद्यालय में बनाये गए फायरिंग रेंज में हुई। इनमे छात्र छात्राओं को राइफल द्वारा फायरिंग करने का मौका मिलेगा। सबसे सफलतम कैडेट को सम्मानित किया जायेगा।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

दूसरी और आज शिविर में दो प्रमुख प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। आशुभाषण में जूनियर डिवीज़न बॉयज एंड गर्ल्स में प्रसन्ना जीत सिंह, MMPS स्कूल उदयपुर ने प्रथम व् गौरव मेनारिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं सीनियर डिवीज़न में मृणाल वर्मा पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञानं महाविद्यालय नवानिया ने प्रथम एवम कैडेट इमान खान गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

एकल गायन प्रतियोगिता में जूनियर विंग गर्ल्स में राधा मेघवाल, राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल ने प्रथम तथा कैडेट कल्याणी जोशी महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल उदयपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर विंग की कैडेट शिखा विश्नोई पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञानं महाविद्यालय नवानिया ने प्रथम तथा कैडेट संतोष पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञानं महाविद्यालय नवानिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर डिवीज़न के अर्पित वैरागी राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल मावली ने प्रथम तथा कैडेट गौरव मेनारिया राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल रुण्डेड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर डिवीज़न में कैडेट तथागत देवड़ा MB कॉलेज ने प्रथम तथा कैडेट भेरू लाल जीनगर पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञानं महाविद्यालय नवानिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub