दक्षिणी राजस्थान की सर्व प्रथम एव एकमात्र 3 टेस्ला MRI मशीन का शुभारम्भ
उदयपुर संभाग के लिए अभी तक की सबसे एडवान्सड़ 3 टेस्ला MRI स्थापित की गयी। जैसा कि हम सभी जानते है कि जैसे-जैस कैमरा के मेगा पिक्सल (MP) बढ़ते जाते है वैसे-वैसे फोटो की क्वालिटी भी बढ़ती जाती है। उसी प्रकार जैसे-जैसे MRI मशीन की टेस्ला पावर बढती है बैसे-वैसे उसके जांच की क्षमता तथा गुणवत्ता बढ़ती जाती है। उदयपुर शहर में अभी तक जितनी भी MRI मशीन लगी है वह 1.5 टेस्ला या उससे कम क्षमता की लगी है। इस क्रान्तिकारी तकनीक 3 3 टेस्ला MRI मशीन द्वारा जॉच में लगने वाला समय आधा रह जाता है एवं क्वालिटी भी कई गुना बढ़ जाती है
उदयपुर संभाग के लिए अभी तक की सबसे एडवान्सड़ 3 टेस्ला MRI स्थापित की गयी। जैसा कि हम सभी जानते है कि जैसे-जैस कैमरा के मेगा पिक्सल (MP) बढ़ते जाते है वैसे-वैसे फोटो की क्वालिटी भी बढ़ती जाती है। उसी प्रकार जैसे-जैसे MRI मशीन की टेस्ला पावर बढती है बैसे-वैसे उसके जांच की क्षमता तथा गुणवत्ता बढ़ती जाती है। उदयपुर शहर में अभी तक जितनी भी MRI मशीन लगी है वह 1.5 टेस्ला या उससे कम क्षमता की लगी है। इस क्रान्तिकारी तकनीक 3 3 टेस्ला MRI मशीन द्वारा जॉच में लगने वाला समय आधा रह जाता है एवं क्वालिटी भी कई गुना बढ़ जाती है।
दक्षिणी राजस्थान की प्रमुख डायग्नोस्टिक सेंटर अर्थ डायग्नोस्टिक ने गुजरात के प्रसिद्द रेडियोलॉजी सेन्टर GIC (गुजरात इमेजिंग सेंटर) के साथ JOINT VENTURE किया। डा. अरविन्दर सिंह व डॉ. हेमंत गुप्ता ने बताया की मिर्गी, प्रोस्ट्रेट कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, ब्रेस्ट केंसर, तथा अन्य सभी तरह के जटिल रोगों की जांचे करना अब उदयपुर में भी सम्भव होगा।
3 टेस्ला MRI मशीन के उदयपुर में स्थापित हो जाने से अब संभाग के मरीजो को विभिन्न प्रकार की MRI जांचों के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत नही पड़ेगी। बडे शहरों में जैसे कि मुम्बई, दिल्ली, अहमदाबाद आदि मे 3 टेस्ला MRI की जॉच रू 8,000 से रू 20,000 तक होती है।
लेकिन उदयपुर शहर में इस जॉच को लगभग आधी दरों में, समकक्ष क्वालिटी में उपलब्ध कराया जाएगा। गरीब मरीजों के लिए भी रात्रि में सरकारी दरों से भी कम दरों पर जॉंच उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे की उन मरीजों को भी कम मूल्य में उच्च गुणवत्तापूर्ण रिपोर्ट प्राप्त हो सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal