प्रथम आम मुस्लिम इज्तेमाई शादी 26 को
लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के जैऱे एहतमाम पहला आम मुस्मिल इज्तेमाई शादी 26 मई रविवार को टाऊनहॉल में आयोजित होगी। इस सन्दर्भ में तैयारियेां को लेकर आज एक बैठक आयोजित की गई।
लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के जैऱे एहतमाम पहला आम मुस्मिल इज्तेमाई शादी 26 मई रविवार को टाऊनहॉल में आयोजित होगी। इस सन्दर्भ में तैयारियेां को लेकर आज एक बैठक आयोजित की गई।
लाइफ प्राग्रेसिव सोसायटी के सदर डॅा.खलील अगवानी ने बताया कि 26 मई को आयेाजित होने वाले प्रथम आम मुस्लिम इज्तेमाई शादी में 13 जोड़ो का निकाह होगा। शादी में भाग लेने के लिए बाहर से आने वाले दुल्हा-दुल्हन एंव उनके परिजनों के लिए मुस्लिम मुसाफिरखानों चमनपुरा,सामुदायिक भवन,जमाअतखाना, रंगरेजान में ठहरने की व्यवस्था की गई है।
26 मई को प्रात: 10 बजे देहलीगेट स्थित तैयाबियाह स्कूल से घोड़े एंव बैण्ड बाजों के साथ बारात रवाना होगी जो बापू बाजार, सुरजपोल होते हुए टॅाऊनहॉल पहुंचेगी। निकाह की रस्म प्रात: 11 बजे अदा की जाएगी। बैठक में पंजीकृत जोड़ो के परिजनों को सोसायटी के नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें शांतिपूर्वक सम्मेलन में शामिल होने की हिदायत दी गई है।
बैठक में पार्षद खलील मोहम्मद, नज़मा मेवाफरोश, मो.ईस्माईल, अब्दुल करीम दीवान, मो.हुसैन गनवाला, सारूमीन मंसूरी, शज्ञैकत अली, सलीम रज़ा, सलीम अगवानी, जाकिर शाह, मुस्तफा शेख, अकीलुद्दीन सक्का, जुल्फिकार कुरैशी, मुश्ताक चंचल, इलियास, शकील टेलर, मो.युसूफ, जुल्फिकार अगवानी, फराह शेख, साजिद हुसैन, राबिया खान आदि उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal