एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का पहला दिन

एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का पहला दिन

राजस्थान राज्य पावर लिफ्टिंग संघ और पावर लिफ्टिंग इण्डिया के तत्वावधान मे आयोजित होने वाली एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का उद्घाट

 
एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का पहला दिन

राजस्थान राज्य पावर लिफ्टिंग संघ और पावर लिफ्टिंग इण्डिया के तत्वावधान मे आयोजित होने वाली एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन होटल अनंता के अरावली सभागार में मुख्य अतिथि सांसद अर्जुन लाल मीणा ने किया। विशिष्ट अतिथी दिनेश श्रीमाली, जगदीश श्रीमाली थे। एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह मे स्वागत एशिया के अध्यक्ष ईरान के फर्सिद सुल्तानी ने किया। एशिया के महा सचिव भारत के राजेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की अगले वर्ष यह प्रतियोगिता फिलीपींस को दी गई। समारोह मे राजस्थानी गीतो से पधारो म्ह।रे देश से समां बांधा। प्रतियोगिता मे पुरुषो के 53 किलो व 59 किलो भार वर्ग के मुकाबले हुए। प्रतियोगिता मे भाग लेने क लिये आज होंग कॉंग, चायनिज, ताईपाई, ईरान, जापान से खिलाडी उदयपुर मे नये कीर्तिमान बनाएंगे कार्यकम का संचालन सचिव विनोद साहू ने किया।

उद्घाटन समारोह के पश्चात आयोजित हुए मुकाबले मे 53 किलो भार वर्ग मे सब जूनियर मे भारत के दवेन्द्र व्यास जो राजस्थान के बीकानेर शहर के हे उन्होने शानदार पर्दशन करते हुए कुल 422,5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीत कर भारत का खाता खोला। रजत पदक भारत के ही अनबरशन ने 390 किलो वजन उठाकर जीता। जबकी कजिस्तान के डी शाकिर खान ने 377,5 किलो वजन उठाकर कास्य पदक जीता।

53 किलो जूनियर भार वर्ग मे भारत के विमल थापा ने कुल 490 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। फिलीपीन्स के एरोन्ं पाल ने 447, 5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। वही भारत के हिमाद्री शेखर ने 407,5 किलो वजन उठाकर कास्य पदक जीता।

59 किलो भार वर्ग मे भारत के अक्षय राठौड ने 550 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। वही शरद यादव ने 512,5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। कास्य पदक फिलीपीन्स के रोमल घाउटारा ने जीता।

59 किलो सीनियर भार वर्ग मे इन्डोनेशिया के मुजी सेटीओनो ने 660 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। भारत के पी,सुरेश ने 632,5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता।फिलीपींस के रिजाई रामिरेज ने 620 किलो वजन उठाकर कास्य पदक जीता।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन पुरुषो के 74 किलो भार वर्ग के मुकाबले होंगे। जबकी महिलाओ के 43,47,52 व 57 किलो भार वर्ग के मुकाबले होंगे। उदयपुर के मिहिर सोनी ने 59 किलो जूनियर वर्ग मे भाग लेते हुए स्कवेट व डेड लिफ्ट के व्यक्तिगत मुकाबलौ मे कास्य पदक जीता।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal