न्यूट्रैक प्रीमियर लीग का पहला दिन सम्पन्न


न्यूट्रैक प्रीमियर लीग का पहला दिन सम्पन्न

फील्ड क्लब मैदान पर मंगलवार प्रात: 10 बजे न्यूट्रैक प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन उधोगपति डॉ. जे.के. तायलिया ने किया।

 

न्यूट्रैक प्रीमियर लीग का पहला दिन सम्पन्न

फील्ड क्लब मैदान पर मंगलवार प्रात: 10 बजे न्यूट्रैक प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन उधोगपति डॉ. जे.के. तायलिया ने किया।

उदघाटन समारोह की अध्यक्षता नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव ने की। विशिष्ट अतिथि कि्रकेटियर विवेक भान सिंह, लोकेन्द्रसिंह, सुधीर मिश्र, अरूण शाह, संदीप पारीख, हरीश राजानी व डॉ. आनन्द गुप्ता थे।

इस अवसर पर टूर्नामेंट में भाग ले रहीं सभी 16 टीमों के खिलाड़ी व उनके मालिक भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने पहली बार इस प्रकार के आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना की।

न्यूट्रैक प्रीमियर लीग का पहला दिन सम्पन्न

टूर्नामेंट के संयोजक प्रशान्त अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए 24 मार्च तक चलने वाले टूर्नामेंट की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी मैचों के लोकल केबल पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गर्इ है। मुम्बर्इ से विशेरू रूप से आमंत्रित पीटर पीरिस कमेन्ट्री कर रहे है। पूर्व रणजी खिलाड़ी नजमूल हुसैन, विवेक भानसिंह व लोकेन्द्र सिंह मैच के विश्लेषक हैं।

आयोजन सचिव विजय अरोड़ा ने बताया कि पहले दिन कृष्णा कलर्स स्केनर्स व अप्पा नवीनचन्द्र कम्पनी तथा दूसरा मैच जीबीएच व विश्वेश्वरैया कालेज के बीच हुआ। आभार ज्ञापन अजातशत्रु राणवत ने किया।

न्यूट्रैक आफसेट प्रिन्टर्स कि ओर से आयोजित न्यूट्रैक प्रीमियर लिंग टी-20 के उदघाटन के अवसर पर आज मुख्य अतिथि दर्शन डेन्टल कालेज के जितेन्द्र तायलिया, जीबीएच के आनन्द झा, पैरागान के डायरेक्टर संदीप पारिक, नारायण सेवा संस्थान के कैलाश चन्द्र मानव पूर्व रण जी ट्राफी खिलाड़ी नजमूल हुसैन राजस्थान चीफ सलेक्टर विवेक भानसिंह, पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी लोकेन्द्रसिंह थे।

संयोजक डॉ. प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि आज दो मैच खेले गये। पहला मैच की श्री कृष्णा कलर्स स्कनेर व अप्पाजी नवीन चन्द्र के बीच हुआ। श्री कृष्णा कल्र्स स्नेनर के कप्तान राजेन्द्र दुग्गल ने जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनका निर्णय गलत साबित हुआ और पूरी टीम 18.5 ओवर में 74 रन बनाकर आल आउट हो गयी।। सर्वाधिक रन शंकर कुमावत ने नाबाद 21 रन बनाए। अप्पाजी नवीनचन्द्र मैन आफ दा मैच ने कुलदीप बारेसा ने जातक गेदबाजी करते हुए 3 विकेट कवीश व धर्मन्द्र ने 2-2 विकेट लिया। अप्पाजी नवीन चन्द्र ने 3 विकेट के नुक्सान पर 78 रन बना लिया। अप्पाजी नवीन चन्द्र ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया।

जीबीएच अमेरिकन कि पूरी टीम 88 रन बनाकर आल आउट हो गयी। विश्वेश्रैया कि ओर से चेतन नागदा ने जाबाज गेदबाजी करते हुए 3, अश्वीन ने 3, व कप्तान अमरीश पालीवाल ने 2 विकेट लिए। मैन आफ द मैच विश्वैश्वैया के चेतन नागदा रहे। विश्वैश्वैया ने यह मैच 28 रन से जीत लिया। आयोजन सचिव विजय अरोड़ा ने बताया कि मैंन आफ द मैच का पुरस्कार भरत लाल छाबरा अखिल भारतीय खत्री सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष सतीश अरोटा चाहना, मीनरल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर व पूर्व रणजी खिलाड़ी माजीद अमर ने पुरस्कार दिये।

आयोजन समिति सदस्य डा. अजातशत्रु सिंह ने बताया कि कल होने वाले पहला मैच 13.3.2013 8.00 बजे मां गायत्री और भविष्य क्रेडिट, दूसरा 11 बजे अप्पाजी नवीनचन्द्र और ब्रार्इट स्टूडियों, तीसरा मैच 2 बजे रोकबुडस और श्रीनाथ ज्वैलर्स के बीच खेला जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags