प्रथम लेकसिटी इन्टरनेशनल ओपन ग्रेंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता तीसरे दिन हुए कडे मुकाबले


प्रथम लेकसिटी इन्टरनेशनल ओपन ग्रेंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता तीसरे दिन हुए कडे मुकाबले

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में प्रथम लेकसिटी इन्टरनेषनल ओपन ग्रेंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता ऑर्बिट रेसोर्ट, न्यु भोपालपुरा, उदयपुर में चल रही है। चौथे चक्र के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथी डाॅ. भीमराज पटेल, सचिव एम.एल.एस.यु. स्पोर्टस बोर्ड़, अनिल अग्रवाल थे।

 

प्रथम लेकसिटी इन्टरनेशनल ओपन ग्रेंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता तीसरे दिन हुए कडे मुकाबले

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में प्रथम लेकसिटी इन्टरनेषनल ओपन ग्रेंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता ऑर्बिट रेसोर्ट, न्यु भोपालपुरा, उदयपुर में चल रही है। चौथे चक्र के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथी डाॅ. भीमराज पटेल, सचिव एम.एल.एस.यु. स्पोर्टस बोर्ड़, अनिल अग्रवाल थे।

आयोजन सचिव विकास साहु ने बताया कि राजस्थान के इतिहास मे पहली बार हो रही इस प्रतियोगिता में तीसरे दिन हुए चौथे चक्र के बाद रशिया के इवान रोज़म, रेल्वेस के दिपान चक्रवर्ती, चिली के वास्क्वेंज़ रेड्रिगों, वेस्ट बंगाल के सयातन दास, मैत्रिभा गुहा, रशिया के लोगुस्कोय मेक्सिम क्रमषः 6 खिलाड़ी एकल बढ़त बनाए हुए है।

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक स्वप्निल बनसोड़ के अनुसार तीसरे दिन हुए चौथे चक्र के परिणाम इस प्रकार रहे – रशिया के इवान रोज़म ने स्लोवाकिया के मानिक मिकुलास को, रेल्वेस के दिपान चक्रवर्ती ने इजिप्ट के हेशाम को, चिली के वास्क्वेंज़ रेड्रिगों ने रशिया के वलासोव निकोलाई को, वेस्ट बंगाल के सयातन दास ने तमिलनाड़ु के पोनुस्वामी को, रशिया के लोगुस्कोय मेक्सिम ने आन्द्रप्रदेश के भरत कुमार रेड़ी को, वेस्ट बंगाल के मैत्रिभा गुहा ने महाराष्ट्र के शेलेष द्रविड़ को हराकर 4 अंक, रेल्वेस के स्वप्निल एस. ने बिहार के गौरव कुमार को, बांग्लादेश के रहमान ने इजिप्ट के शोभ अमरौ को, वेस्ट बंगाल के निलोत्पाल दास ने महाराष्ट्र के प्रनव शेट्टी को, रशिया के डेनिस ने बिहार के आशुतोष कुमार को, बांग्लादेश के अबु सुफियान ने वेस्ट बंगाल के आर्या भक्ता को, यु.एस.ए. के रसेट ने आसम के मंयक को हराकर, वेस्ट बंगाल के सप्त़ऋषी रोय ने उड़िसा के साहु उत्कल रनजन से ड्राॅ कर 3.5 अंक, आई.सी.एफ. के आर.आर. लक्ष्मण ने गजेन्द्र सिंह को, उड़िसा के सिद्वान्त ने उड़िसा के अनषुमन को, उड़िसा के राजेश के तमिल नाड़ु के राहुल भारद्वाज को, एल.आई.सी. की किरण मनिषा ने बांग्लादेश के राईज़न को, महाराष्ट्र के अतुल दहाले ने गुजरात के अंकित चुडास्मा को, गुजरात के जय कुण्डालिया ने राजस्थान की सोनाक्षी राठोड़ को, गुजरात के कर्तव्या ने मध्य प्रदेश के प्रखर बज़ाज को, बिहार के सुधिर सिन्हा ने राजस्थान के चन्द्रजीत सिंह राजावत को, आंध्रप्रदेश के वर्षित साई ने बांग्लादेश के नईम को, महाराष्ट्र के चिराग ने राजस्थान के ध्रुव दक को, नेपाल के जोशी राज ने श्रीलंका के अखिला कविन्द्रा को, आंध्रप्रदेश के रामाकृष्णा ने बिहार के सौरव रूप को, वेस्ट बंगाल के सौरथ बिस्वास ने राजस्थान के मुकेश मण्डलोई को, तमिल नाड़ु के विष्वा बाला ने महाराष्ट्र के सृष्टी पाण्डे को, पुष्कर डेरे ने गुजरात के विश्रुत पारेख को हाराकर 3 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इसी प्रकार राजस्थान मे सोनाक्षी राठोड़, चन्द्रजीत सिंह राजावत, ध्रुव दक दिव्यांषु बाबेल, गौतम कटारिया, नमन पोरवाल, मिलिन्द गावडे, सन्नी बेदी, व्रषांक चैहान, मुकेश मण्डलोई, माधव अजमेरा, सुधाकर, भावेष पण्डियार बढ़त बनाए हुए है

इसी प्रकार उदयपुर में अरूण कटारिया, यजत व्यास, प्रखर चप्लोत, चाहत सेठिया, हेमेन्द्र सिहं मकवाना, गोविंद कुमार चंदेल, जितन पटेल, ध्रुव पोरवाल, चिन्मय दनावत, तनमय नलवाया, साहु अनिरूद्व क्रमषः बढ़त बनाए हुए है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal