जनता सेना राजस्थान की उदयपुर शाखा की प्रथम बैठक सम्पन्न
जनता सेना राजस्थान उदयपुर जिला की प्रथम बैठक आज प्रातः 11 बजे एवन गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष दिनेश माली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जनता सेना राजस्थान उदयपुर जिला की प्रथम बैठक आज प्रातः 11 बजे एवन गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष दिनेश माली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रातः स्मरण्ीाय महाराणा प्रताप को जनता सेना का आदर्श पुरूष घोषित किया गया आगामी महाराणा प्रताप जयन्ती को जनता सेना खण्ड स्तर पर महाराणा प्रताप जयन्ती मनाएगी।
जिलाध्यक्ष दिनेश माली ने संगठन की कार्य योजना प्रस्तुत करते हुए शहर व ग्रामीण में 33 खण्ड में विभाजीत कर शहर को 11 खण्डों में विभाजीत कर खण्ड स्तर पर प्रत्येक को महापुरूषों के नाम दिये जाऐंगे अभी वर्तमान में 12 खण्डों का विधिवत गठन कर लिया गया है तथा पार्टी का विस्तार संभाग के सभी जिलों में करने की सहमति बनी।
मेवाड़ की समस्त जनसमस्याओं को जिला एवं प्रदेश स्तर तक पहूंचा कर उसका निस्तारण किया जाऐगा तथा जनता का प्रथम विधानसभा स्तरीय सम्मेलन 14 मई केदारेश्वर महादेव तह. वल्लभनगर मंे आयोजित किया जाएगा।
बैठक में बैमौसम बरसात व औलावृष्टि पर किसानों की दुर्दशा एवं नुकसान के लिये दुख व्यक्त करते हुए किसानों में आत्मविश्वास जगाने के लिये जनता सेना एक कार्यक्रम हाथ में लेगी।
बैठक को प्रदेश अध्यक्ष नाना लाल जणवा, संभाग प्रभारी हरिसिंह चौहान, संरक्षक विधायक रणधीर सिंह भीण्डर सहित कई नेताओं ने सम्बोधित कर जनता सेना को विस्तार कर जनता में विश्वास बनाने की अपील की।
बैठक में भीण्डर मण्डल अध्यक्ष अशोक जैन, कानोड खण्ड अध्यक्ष पारस जैन, ग्रामीण कानोड मांगीलाल पाटीदार, वल्लभनगर बाबूलाल बोड, प्रभाशंकर कोटडा अध्यक्ष गंगा कुमारी गरासिया, सलुम्बर जिला मंत्री चेतन जैन, कानोड रतनलाल लक्षकार, कुराबड मण्डल अध्यक्ष उदयसिंह सारंगदेवोत, सलुम्बर ग्रामीण अध्यक्ष रोशन औदिच्य, जिला उपाध्यक्ष सूरजमल बोहरा, रोशन भावसार, जिला मंत्री भगवान सिंह, चन्द्रप्रकाश, उंकार लाल जाट, मगनी राम रेगर, देवी सिंह सिसोदिया, विजयलाल रूपावत मेनार आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिलामहामंत्री कन्हैयालाल देशबन्धु एवं धन्यवाद रमेश डांगी ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal