निगम में जन स्वा.अभि.विभाग के साथ पहली बार बैठक
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी की अध्यक्षता में पूर्व में हुई बैठक के पश्चात बुधवार को महापौर चन्द्रसिंह कोठारी की अध्यक्षता में पुनःसमीक्षा बैठक नगर निगम सभागार में आहूत की गई ।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी की अध्यक्षता में पूर्व में हुई बैठक के पश्चात बुधवार को महापौर चन्द्रसिंह कोठारी की अध्यक्षता में पुनःसमीक्षा बैठक नगर निगम सभागार में आहूत की गई ।
जल वितरण व्यवस्था समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना जर्मनवाला ने बताया कि आज की बैठक में शहर मंे जलदाय विभाग से संबंधित मंत्री महोदय की उपस्थिति में पूर्व में पार्षदों द्वारा जो वार्ड में जलदाय विभाग से संबंधित समस्याए बतायी थी ।
एक माह पश्चात पुनः उन समस्याओं का निराकरण हुआ या नहीं उस संदर्भ में महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता दुर्गेश गौड़ एवं समस्त अभियन्ता सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे ।
प्रातः 10.00 बजे से शुरू हुई बैठक दोपहर 4.30 बजे तक चार चरणों में वार्ड अनुसार बैठक हुई । जिसमें निगम के समस्त 55 वार्डाे के पार्षदों के साथ जलदाय विभाग से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई ।
बैठक में पूर्व में जो अधिकाशं समस्याएं जो प्राप्त हुई थी जिनमें हेण्डपम्प रिपेयरिंग, बन्द पड़े विभाग के पनघट की दुरस्ती के कार्य, पार्षदों द्वारा दिये गये नये प्रस्तावों पर तखमीना तैयार कर अग्रीम कार्यवाही की गई है ।
समीक्षा बैठक में वार्ड 1 में नई टंकी का कार्य 30 जून तक कर लिया जायेगा, वार्ड 2 में नई पाईप लाइन बिछाने का कार्य 6 माह में पूरा कर लिया जायेगा, वार्ड 5 में तीन जगह पर नई पाईप लाईन डालने का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया, वार्ड 6 चमन गली में नई पाइप लाईन जून तक, वार्ड 10 में घाटियों पर विभिन्न स्थानों पर 4.5 प्रेशर है जिसमंे 1250 मीटर लाइन के रिप्समेन्ट हेतु 4.50 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है, वार्ड 12 व 13 में अनाधिकृत कनेक्शन जो है उनके लिये अभियान चलाकर अधिकृत किया जायेगा, वार्ड 17 में फिल्टर प्लान्ट हेतु यू.आई.टी. को पत्र लिखने के साथ ही हवामगरी में पानी की टंकी बनाने का प्रस्ताव प्राप्त, वार्ड 22 में 2790 मीटर 4 इन्च पानी की पाइप लाइन हेतु 41.00 लाख का तखमीना बनाया गया।
अधिकाशं वार्डाे के पार्षद अपने वार्डाे की जलदाय विभाग से संबंधित पानी की समस्याओं की चर्चा हेतु तैयारी के साथ आए । वहीं जलदाय विभाग के अधिकारीगण भी पूर्व में दिये गये प्रस्तावों पर की गई कार्यवाही के साथ तैयारी कर उपस्थित थे ।
निगम इतिहास में पहली बार आयोजित इस बैठक से अधिकाशं पार्षद खुश नजर आए इसका प्रमुख कारण पेयजल की जो शहर की प्रमुख समस्याएं है जिसके लिये पार्षदों को जलदाय विभाग में भटकना पड़ता एवं बार-बार अवगत कराने के पश्चात भी कार्यवाही न होती थी । लेकिन महापौर के इस प्रयास से समस्त पार्षदों की जल-वितरण की समस्याओं का निस्तारण निगम में ही हो रहा है और ऐसी बैठके निगम में प्रतिमाह आयोजित होती रहेगी । महापौर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो अधिकारी आज पूरी तैयारी के साथ नहीं आए है ।
वह आगामी बैठक में प्राप्त समस्याओं के निराकरण के साथ तैयारी से आए । बैठक में महापौर के साथ निगम उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, निगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ, अधिशाषी अभियन्ता श्री मुकेश पुजारी सहित समस्त वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
जिस पर जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा एक माह में विभाग द्वारा समस्याओं के निस्तारण की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ एस्टीमेट बन गये है एवं कुछ कार्याे के एस्टीमेट और बनाये जाने है । जो एस्टीमेट बन चुके है उनके कार्यादेश जारी किये जा चुके है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal