प्रथम राष्ट्रीय कायकिंग एवं केनोर्इग का समापन, मध्य प्रदेश ने जीते सर्वाधिक मैडल
8 नवम्बर से चल रही आल इंडिया राष्ट्रीय स्तर कायाकिंग एवं केनोर्इग टूर्नामेंट 2012 के उदयपुर की फतहसागर झील में आज शाम 6 बजे मुख्य अतिथी गुलाब चन्द कटारिया शहर विधायक, रजनी डांगी नगर परिषद सभापति व महाराज कुमार मेवाड लक्ष्यराजसिंह के समक्ष अंतिम के-4 पुरूष सिनियर की 200 मीटर प्रतियोगिता सम्पन्न करा राजस्थान में […]
8 नवम्बर से चल रही आल इंडिया राष्ट्रीय स्तर कायाकिंग एवं केनोर्इग टूर्नामेंट 2012 के उदयपुर की फतहसागर झील में आज शाम 6 बजे मुख्य अतिथी गुलाब चन्द कटारिया शहर विधायक, रजनी डांगी नगर परिषद सभापति व महाराज कुमार मेवाड लक्ष्यराजसिंह के समक्ष अंतिम के-4 पुरूष सिनियर की 200 मीटर प्रतियोगिता सम्पन्न करा राजस्थान में प्रथम बार उदयपुर की झीलो में चल रही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का समापन हुआ।
समापन पर्व के समय आर्मी बैण्ड की धुन व मार्च पास्ट खिलाडियों की हौसलाअफजाही कर देश भक्ति की ललक जगा रहा था। आज दिन भर मैडल प्राप्त करने के लिए प्रतियोगियों की होड लगी रही। फतहसागर पर आज प्रतियोगियो की स्पर्घा देखने वालो की अपार भीड लगी रही,पैदल भ्रमण करना तो दुर लोग रानी रोड व आस पास की ऊंचाई वाले स्थानों से दिन भर प्रतियोगिता का आनन्द लेते रहे।
सात बजे बाद तक अवार्ड सेरेमनी का प्रोग्राम चलता रहा जिसमें समापन भाषण में आल इंडिया कायाकिंग एवं केनोर्इग ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एस रंगनाथन व बलवीर सिंह कुशवाहा सचिव ने आयोजकों व उनकी टीम व स्थानीय प्रशासन सहित पेसिफिक कोलेज के राहुल अग्रवाल सहित भामाशाहों का धन्यवाद दिया अदा किया। साथ ही अन्य प्रान्तों से आए अन्तराष्ट्रीय कोच, खिलाडि , टीम मैनेजर सहित प्रतियोगि उदयपुर झीलों की प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे व प्रसन्न मुद्रा में उदयपुर मेवाड़ की लोक चर्चित मेहमान नवाज़ी की प्रशंसा करते नजर आ रहे थे, कहते नजर आ रहे थे कि जितना सोचा उससे ज्यादा आवभगत पाया।
आज इंडिया कायाकिंग एवं केनोर्इग ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रंगनाथन रिटायर्ड आर्इ ए एस ने मिडिया इलेक्ट्रोनिक मिडिया को खेल जगत के विकास में सहयोग करने के लिए धन्यवाद अदा करते हुए घोषणा कि अगला अन्तराष्ट्रीय स्तर का कैम्प शीघ्र ही उदयपुर राजस्थान को देन की प्रकि्रया की जावेगी।
पुरूस्कार व प्रमाण प़त्रो का वितरण आर के धाबार्इ, आशा पालीवाल सभापति राजसमन्द व चन्द्रगुप्त सिंह चौहान व आयोजन सचिव दिलीप सिंह द्वारा किया गया। सबसे अधिक मेडल मघ्यप्रदेश की झोली में गये साथ ही उदयपुर राजस्थान को भी अल्प समय के अथक अभ्यास एक कांस्य पदक भी प्रथम बार प्राप्त हुआ जो उदयपुर राजस्थान के लिए बड़े गौरव की बात है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal