प्रथम एस .एल. मंगरूडिया स्मृति लेकसिटी फीडे रेटिंग ओपन शतरंज आज से


प्रथम एस .एल. मंगरूडिया स्मृति लेकसिटी फीडे रेटिंग ओपन शतरंज आज से

चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि 6 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईना

 
प्रथम एस .एल. मंगरूडिया स्मृति लेकसिटी फीडे रेटिंग ओपन शतरंज आज से

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में प्रथम शंकरलाल मंगरूडिया साहू स्मृति फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता गुरूवार से साहू सामुदायिक भवन मे सेलिब्रेशन मॉल के सामने आयोजित होगी।

चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि 6 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 3,00,000/- रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 30,000 रू., 20,000 रू., 15,000 रू. सहित प्रथम बीस स्थानो के साथ-साथ विभिन्न आयु वर्गो व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर इन पुरस्कारों को विभिन्न खिलाड़ी हासिल करेंगे साथ ही फीडे रेटिंग 1800 से कम विजेता को 25,000/- रूपये व फीडे रेटिंग 1500 से कम विजेता को 20,000/- रूपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा।

अभी तक उक्त प्रतियोगिता में 300 खिलाड़ीयों का पंजीयन हो चुका है जिसमें से 200 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी है। प्रतियोगिता में कनाड़ा, नेपाल व भारत के विभिन्न राज्यों, प्रशासनिक सेवाओ से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। इसमें तीन अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर, एरिना अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर, एरिना ग्रेडमास्टर व तीन एरिना फीडे मास्टर हिस्सा ले रहे है जिसमे अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर हिमांशु शर्मा, विक्रमादित्य कुलकर्णी, वजि़र अहमद खान प्रमुख है। साथ ही राजस्थान की बागडोर कान्तिलाल दवे, सोनाक्षी राठौड, मिलिन्द गावड़े, मुकेश मण्डलोई और लेकसिटी से चन्देल ब्रदर्स गोविन्द चन्देल, नन्द किशोर चन्देल, चन्द्रजीत सिंह राजावत, ध्रुव दक, कुनाल छाबड़ा, आयुष लोढा, गोतम कटारिया भारद्वाज ओवरसीज के अरूण कटारिया प्रमुख होंगे।

आयोजन प्रमुख अनिल मंगरूडिया के अनुसार प्रतियोगिता मे बिल्कुल कम फीस के साथ खिलाड़ीयों को इतना बडा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही खिलाड़ीयों को निःशुल्क ठहराने की होटल व्यवस्था व सभी खिलाडि़यों के खाने की निःशुल्क व्यवस्था जिसमें नाश्ता लंच व डिनर शामिल है। प्रतियोगिता में कुल 9 चक्र अन्तर्राष्ट्रीय स्वीस पद्धति से खेले जायेंगे। चेस इन लेकसिटी के सचिव विकास साहु ने बताया कि 30 मार्च से 4 अप्रेल तक होने वाली इस प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाड़ीयों के साथ-साथ अनरेटेड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी फीडे रेटिंग को बढ़ायेंगे साथ ही अनरेटेड खिलाड़ीयों के लिए फीडे रेटिंग लेने का मौका रहेगा। प्रतियोगिता का उदघाटनकर्ता शहर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, जिला पुलिस अधिक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र बोर्दिया, पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा प्रमोद सामर, शहर जिला महामंत्री प्रेमसिंह शक्तावत द्वारा किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags