geetanjali-udaipurtimes

प्रथम विराट महिला भारत केसरी प्रतियोगिता प्रारम्भ

श्री चतुर्भुज हनुमान राष्टीय व्यायाम शाला दंगल समिति द्वारा आज शाम को हरिदास जी की मगरी स्थित व्यायामशाला में उस्ताद स्व.नाथुलाल सेन की स्मृति में आयोजित प्रथम विराट महिला भारत केसरी,पांचवा पुरूष राजसथान केसरी, मेवाड़ केसरी, मेवाड़ कुमार व उदयपुर महिला व पुरूष बाल केसरी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। जिसमें महिला व पुरूष वर्ग में कुछ पहलवानों को आसान जीत मिली तो कुछ को जीतने में पसीना आया। प्रतियोगिता में अन्तर्राष्टीय स्तर पर खेल चुकी 15 महिलाओं सहित कुल 65 महिला पहलवान एवं डेढ़ सौ से अधिक पुरूष पहलवान भाग ले रहे है।

 | 
प्रथम विराट महिला भारत केसरी प्रतियोगिता प्रारम्भ

श्री चतुर्भुज हनुमान राष्टीय व्यायाम शाला दंगल समिति द्वारा आज शाम को हरिदास जी की मगरी स्थित व्यायामशाला में उस्ताद स्व.नाथुलाल सेन की स्मृति में आयोजित प्रथम विराट महिला भारत केसरी,पांचवा पुरूष राजसथान केसरी, मेवाड़ केसरी, मेवाड़ कुमार व उदयपुर महिला व पुरूष बाल केसरी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। जिसमें महिला व पुरूष वर्ग में कुछ पहलवानों को आसान जीत मिली तो कुछ को जीतने में पसीना आया। प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी 15 महिलाओं सहित कुल 65 महिला पहलवान एवं 150 से अधिक पुरूष पहलवान भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ 7 बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहलवानी कर चुकी महिला पहलवान रोहतक की निक्की ने चंद सेकण्ड में उदयपुर की महिला पहलवान काव्या को धूल चटा कर अपनी विजयी शुरूआत की। इस जीत में निक्की के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव काम आया। इसके बाद मन्नू तोमर ने हिसार की प्रीति को, दिल्ली की शैलजा ने चण्डीगढ़ की पूजा को, चण्डीगढ़ की ममता ने सोनीपत की राधा को हरा कर अपनी विजयी शुरूआत की। सबसे कड़ा मुकाबला दिल्ली व भोपाल की महिला पहलवानों के बीच देखने को मिला। जिसमें भोपाल की महिला पहलवान पुष्पा ने दिल्ली की पहलवान को कड़े मुकाबले में हराया। इस कुश्ती का सभी ने जमकर आनन्द लिया।

कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र सेन ने बताया कि प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपने प्रतिद्धंद्धी को धोबी पछाड़, एकलंगी, कला जंग, फिरकी,बगली आदि दांव खेलकर हराया। आज कुल 40 मुकाबले खेले गये। रविवार को दूसरे दिन प्रातः 9 बजे से बाकी मुकाबले खेले जाऐंगे और शाम को 6 बजे प्रतियोगिता का फाईनल होगा। सभी प्रतियोगिता के विजेताओ को कुल 2 लाख रूपयें के नगद पुरूस्कार, चांदी के गुर्ज तथा विजेता पहलवानों के उस्तादों को साफा पहनाकर सम्मानित किया जाएगा।

समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा,विशिष्ठ अतिथि 35 बार भारत केसर रह चुके अर्जुन अवार्ड विजेता राजीव तोमर, गुरू द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता मानसिंह राव थे जबकि अध्यक्षता जिला प्रमुख शान्तिलाल मेघवाल ने की। प्रारम्भ में व्यायाम संचालक ओम सेन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर भंवरसिंह राजावत, बलबीर दिग्पाल, जगदीश जलानिया, मोहन भट्ट, कन्हैयालाल वैष्णव, राकेश अठवाल, हेमन्त अठवाल, हरीश यादव,किशोर मल्होत्रा, हरीश शर्मा सहित अनेक अतिथि एवं पहलवान मौजूद थे।

दंगल समिति अध्यक्ष बालूसिंह कानावत ने बताया कि इसके अलावा कुश्ती में अंतर्राष्ट्रीय रेफरी रोहतक के नरेन्द्र कुमार एवं दिल्ली के अजित कुमार रेफरी की भूमिका निभा रहे है।

प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी निक्की के अलावा मन्नू तोमर, सोनिया, प्रियंका, अन्नू, साक्षी, ममता, शैफाली, पूजा शैलजा, पुष्पा भी भाग ले रही है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मेडल जीत चुकी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal