फिटनेस लवर्स ने फतहसागर पाल पर किये फिटनेस स्टेप्स
खुद के साथ इंडिया को फिट बनाने की मुहिम से जुड़कर बुधवार को फॉर श्योर फिटनेस के निदेशक प्रकाश मेनारिया और ग्रुप के कोच महेश मेनारिया के नेतृत्व में फिटनेस लवर ग्रुप ने आज सुबह खुबसूरत फतहसागर की पाल पर ताजा आबो हवा में एरोबिक्स, योग के साथ फिटनेस स्टेप्स किये। फतहसागर पाल पर इस लवर्स ग्रुप को योग, एरोबिक्स करते देख सुबह की सेर करने आये लोगो ने भी काफी सराहा ।
The post
केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड द्वारा दिये गए ‘‘हम फिट तो इंडिया फिट’’ चेलेंज को लेकर अभी तक जहां राजनेता, अभिनेता और खिलाड़ी अपने फिटनेस विडियो अपलोड कर रहे है, वहीं अब आम नागरिको में भी फिटनेस को लेकर जागरूकता बढती नजर आ रही है। लोग खुद आगे चलकर इस मुहीम का हिस्सा बन रहे है और साथ ही ओर लोगो को भी फिट रहने की सलाह दे रहे है।
खुद के साथ इंडिया को फिट बनाने की मुहिम से जुड़कर बुधवार को फॉर श्योर फिटनेस के निदेशक प्रकाश मेनारिया और ग्रुप के कोच महेश मेनारिया के नेतृत्व में फिटनेस लवर ग्रुप ने आज सुबह खुबसूरत फतहसागर की पाल पर ताजा आबो हवा में एरोबिक्स, योग के साथ फिटनेस स्टेप्स किये। फतहसागर पाल पर इस लवर्स ग्रुप को योग, एरोबिक्स करते देख सुबह की सेर करने आये लोगो ने भी काफी सराहा ।
प्रकाश मेनारिया ने बताया कि इस दौरान योग प्रशिक्षक रोशनी, डॉ सीमी सूद, सीए भावना, सीमा, शुभा सहित ग्रुप के करीब 15 से ज्यादा सदस्यो ने हम फिट तो इंडिया फिट के टी-शर्ट पहन कर खुद तो फिटनेस के स्टेप्स किये ही साथ ही आम लोगो से भी अपील की कि सुबह – सुबह सभी अपनी फिटनेस के लिए समय निकाल कर खुद के साथ इंडिया को भी फिट बनाये।
कोच महेश मेनारिया ने बताया कि हम सभी हमेशा जिम मे कसरत करते है, लेकिन आम जनता को साथ जोडते हुए फतहसागर पाल पर फिटनेस स्टेप्स करने से जहां खुद मे एक सकारात्मकता महसूस हुई वहीं आम लोगो मे भी अपनी फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal