स्टील व्यापारी पर फायरिंग के पांचो आरोपी गिरफ्तार
शहर की अंबामाता थाना शेत्र में गत दिनों स्टील व्यापारी पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने फायरिग के पांच आरोपियो को आज गिरफ
शहर की अंबामाता थाना शेत्र में गत दिनों स्टील व्यापारी पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने फायरिग के पांच आरोपियो को आज गिरफ्तार किया है। ये आरोपी गत दिनों मल्लाताई चोराहे स्थित एम्पायर स्टील के मालिक पर फायरिंग के आरोप मे वाछिंत चल रहे थे। पुलिस द्वारा वारदात के समय काम में ली गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।
अम्बामाता पुलिस ने बताया कि परिवादी ललित कोठारी निवासी आयड की रिपोर्ट पर फायरिंग के आरोप मे मो. शकिल उर्फ भय्यु, आरिफ, मो. हुसैन, सदाम हुसैन, अनवर को गिरफतार किया है। मामले के बाद से ही पुलिस की अलग अलग टीम गठित कर संदिग्ध इलाकों में दबिश जा रही थी , जिसमे इन पांचो आरोपियों का नाम लिप्त होना सामने आया था।
पुछताछ मे सामने आया है कि अभियुक्त शकिल उसी स्टील व्यवसायी के यहाँ वेल्डिग का काम करता था। शकिल अन्य जगह कार्य करना चाहता था, परन्तु जहाँ पर भी वह काम तय करता, वहा पर कोठारी अगली पार्टी को कुछ कहकर काम छुडवा देता था।
इसी बात को लेकर शकील ने अपने सारे साथियो को बताई थे, जिस पर अनवर ने पिस्टल उपलब्ध कराई। कोठरी को धमकाने के लिए उसकी दुकान पर फायरिंग की गई थे जिसके बाद ये आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal