अफीम और 5 लाख 87 हज़ार की नकदी के साथ पांच गिरफ्तार


अफीम और 5 लाख 87 हज़ार की नकदी के साथ पांच गिरफ्तार

उदयपुर 26 अप्रैल 2019, शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान धूलकोट चौराहा से एक कार RJ 27 CG 5367 को रोककर उसमे सवार संदिग्ध नज़र आ रहे लड़को की तलाशी लेने पर कार के हैंडब्रेक के पास बने बॉक्स से एक प्लास्टिक की थैली मिली जिसमे 93 ग्राम अफीम पाई गई। वहीँ पूरी कार की तलाशी लेने पर एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कांटा, सात प्लासटिक की थैलियां और कार के डैशबोर्ड के नीचे ड्रॉ में 5,87,000 (पांच लाख सतासी हज़ार रूपये) नकद बरामद किया गया।

 

अफीम और 5 लाख 87 हज़ार की नकदी के साथ पांच गिरफ्तार

उदयपुर 26 अप्रैल 2019, शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान धूलकोट चौराहा से एक कार RJ 27 CG 5367 को रोककर उसमे सवार संदिग्ध नज़र आ रहे लड़को की तलाशी लेने पर कार के हैंडब्रेक के पास बने बॉक्स से एक प्लास्टिक की थैली मिली जिसमे 93 ग्राम अफीम पाई गई। वहीँ पूरी कार की तलाशी लेने पर एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कांटा, सात प्लासटिक की थैलियां और कार के डैशबोर्ड के नीचे ड्रॉ में 5,87,000 (पांच लाख सतासी हज़ार रूपये) नकद बरामद किया गया।

प्रतापनगर पुलिस थानाधिकारी विवेक सिंह ने बताया की कार में सवार पांच युवको रमेशचंद्र चौधरी पुत्र मंगल सिंह चौधरी उम्र 36 साल निवासी मातृकुण्डिया गिलूण्ड रेलमगरा हाल मुकाम मोदी हाउस धूलकोट चौराहा, अनीश कुमार जाट पुत्र रोशनलाल जाट उम्र 23 साल निवासी सासेरा रेलमगरा हाल मुकाम उत्तरी सुंदरवास, दिनेश चौधरी पुत्र रतनलाल चौधरी उम्र 31 साल निवासी गिलूण्ड रेलमगरा हाल मुकाम बोहरा गणेश जी, रवि शर्मा पुत्र भूपेंद्र शर्मा उम्र 23 साल निवासी कपासन हाल मुकाम कुम्हारो का भट्टा और दीपक पालीवाल पुत्र कौशलराज पालीवाल उम्र 25 साल निवासी जासमा भोपालसागर हाल मुकाम धूलकोट चौराहा को अवैध अफीम, नकदी बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

अफीम खरीदने के रखी थी नकदी

युवको से बरामद एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कांटा, सात प्लासटिक की थैलियां और 5 लाख 87 हज़ार के बारे में पूछताछ की तो युवको ने बताया की यह सब सामन और नकदी अफीम खरीदने के लिए पास रखी थी। पुलिस ने उक्त पांचो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज पूछताछ शुरू कर दी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal