भगवान श्री परषुराम जयन्ती पर पांच दिवसीय आयोजन


भगवान श्री परषुराम जयन्ती पर पांच दिवसीय आयोजन

भगवान श्री परशुराम सर्व ब्रह्म समाज समिति द्वारा भगवान परशुराम जयन्ती पर पांच दिवसीय आयोजन 30 अप्रेल से होगें। 4 मई को भव्य शोभायात्रा, धर्मसभा व महाप्रसादी का आयोजन होगा।

 

भगवान श्री परशुराम सर्व ब्रह्म समाज समिति द्वारा भगवान परशुराम जयन्ती पर पांच दिवसीय आयोजन 30 अप्रेल से होगें। 4 मई को भव्य शोभायात्रा, धर्मसभा व महाप्रसादी का आयोजन होगा।

उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी व महासचिव के. के. शर्मा ने शनिवार को आाशीष डायनिंग हॉल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी। उन्होनें बताया कि भगवान परशुराम जयन्ती के कार्यक्रमों की श्रृंखला में पहले दिन सायं 6.30 बजे उदियापोल पर मेनारिया समाज द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व महाआरती, दूसरे दिन 1 मई को सायं 6.30 बजे गणगौर घाट पर महिला शाखा द्वारा गंगा आरती का आयोजन होगा।

जोशी व शर्मा ने बताया कि तीसरे दिन 2 मई को सेक्टर-11 के श्रीमद्वल्लभाचार्य पार्क में प्रातः 8 बजे चाणक्य परिवार द्वारा भगवान परशुराम की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक, पूजन व हवन व 3 मई को प्रातः 10.30 बजे निम्बार्क महाविद्यालय में युवा शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।

जोशी व शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय आयोजन के मुख्य समारोह में 4 मई को भव्य शोभायात्रा, धर्मसभा व महाप्रसादी का आयोजन होगा। शोभायात्रा प्रातः 8 बजे टाउनहॉल प्रांगण से प्रारम्भ होकर बापू बाजार, सूरजपोल, झीणीरेत, मुखर्जी चौक, सिन्धी बाजार, मोचीवाड़ा, चौखला बाजार, भूपालवाड़ी, तीज का चौक, देहली गेट, बापू बाजार होते हुए टाउनहॉल में आकर धर्मसभा में परिवर्तित हो जायेगी।

शोभायात्रा में सभी विप्र उपजातियों के बंधु-बहिन मांगलिक वेश में सम्मिलित होगें। मार्ग में विभिन्न समाजों, संस्थाओं व प्रतिष्ठानों द्वारा स्वागत किया जायेगा। शोभायात्रा में विभिन्न समाजों की झांकियां भी शामिल होगी। उन्होनें सभी विप्रजनों से आयोजन को सफल बनाने की अपील की।

जोशी व शर्मा ने बताया कि इस आयोजन के लिये सर्व ब्रह्म समाज की दो बैठक हो चुकी है। सभी प्रमुख पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर सम्पर्क कर रहे है। उन्होनें विप्रजनों से 4 मई को अपने घर पर चूल्हा नहीं जलाने, शोभायात्रा में शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण करने की अपील की।

पत्रकार सम्मेलन में बैठक में विप्र फाउंडेशन के शहर जिलाध्यक्ष हिम्मत लाल नागदा, महासचिव हरीश आर्य, देहात जिलाध्यक्ष जगदीश मेनारिया, महासचिव लज्जाशंकर नागदा, अर्चना शर्मा, विजय प्रकाश विप्लवी, चन्द्रकान्ता मेनारिया, कैलाश आचार्य, प्रदीप श्रीमाली, दिनेश शर्मा दिलीप जोशी उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags