उदयपुर-पिण्डवाड़ा हाइवे पर एक्सीडेंट में सीआरपीएफ के दो जवानो समेत पांच की मौत
उदयपुर-पिण्डवाड़ा नेशनल हाईवे-76 पर मालवा का चौरा के निकट सोमवार सुबह 11 बजे हाइवे पर हुए भीषण सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के दो जवान, कार में सवार दो लोग और ट्रोला चालक की मौत हो गई। सीआरपीएफ के ट्रक को एक ट्रोले ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इससे सीआरपीएफ का वाहन सामने से आ रही कार से जा भिड़ा। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन में आग लग गई।
The post
उदयपुर-पिण्डवाड़ा नेशनल हाईवे-76 पर मालवा का चौरा के निकट सोमवार सुबह 11 बजे हाइवे पर हुए भीषण सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के दो जवान, कार में सवार दो लोग और ट्रोला चालक की मौत हो गई। सीआरपीएफ के ट्रक को एक ट्रोले ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इससे सीआरपीएफ का वाहन सामने से आ रही कार से जा भिड़ा। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन में आग लग गई।
हादसे की सूचना पर सीआरपीएफ, गोगुंदा पुलिस और जिले के पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे में दो जवानों की मौत से यहां आनन-फानन में एफएसएल टीम और राहत दल पहुंच गए। आला अधिकारियों ने मृतकों की शिनाख्तगी के बाद सीआरपीएफ मुख्यालय और कार सवार मृतकों के परिजनों को सूचना दी। हादसे के तत्काल बाद जाम हाईवे को सुचारू करने के लिए राहत दलों ने मशक्कत शुरू की।
सूत्रों के अनुसार हादसे में सीआरपीएफ के जवान एमसी वेहरवाल, वाहन चालक हवलदार जयसिंह तथा कार सवारों में फोकरलाल पुत्र बावरा लौहार निवासी पिण्डवाड़ा व दिनेश सरगरा निवासी सिरोही की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ट्रोला चालक की शिनाख्त नरेन्द्र सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी दौलपुरा माण्डलगढ़ के रूप में हुई है।
ट्रोले का परिचालक बंसीलाल पुत्र दोलाजी निवासी दौलपुरा मांडलगढ़ घायल है। इससे पूर्व हादसे की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने क्षत-विक्षत शवोंं को ग्रामीणोंं की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनोंं से निकालकर पीएचसी मुर्दाघर मेंं रखवाया गया। पुलिस के अनुसार बेकाबू ट्रोले ने सीआरपीएफ ट्रक को टक्कर मार दी जिससे कार भी चपेट मेंं आ गई। सीआरपीएफ का ट्रक पुलिया से 25 फीट नीचे नदी के खाली पेटे मेंं जा गिरा। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार भी बुरी तरह से पिचक गई। भिड़ंत के बाद वाहनों में आग लग गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal