उदयपुर समेत राज्य के पांच रेलवे स्टेशनो का कायाकल्प

उदयपुर समेत राज्य के पांच रेलवे स्टेशनो का कायाकल्प

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेल मंत्रालय ने एक बार फिर नए सिरे से देश के 90 स्टेशनों को रि-डवलपमेंट स्कीम के तहत शॉर्ट लिस्ट किया है। इसमें राजस्थान के पांच स्टेशन शामिल किए गए हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों को अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं देने एवं विश्वस्तरीय मानकों पर विकसित करने के लिए मंत्रालय ने सूची भी जारी की है। रेलवे के मुख्य प्रवक्ता तरुण जैन ने बताया कि मंत्रालय ने इन स्टेशनों को विकसित करने के लिए जिम्मेदारी भी तय कर दी है। इसके तहत उदयपुर समेत जयपुर, जोधपुर, और बीकानेर को आधुनिक बनाने की जिम्मेदारी उप रेलवे को दी गई है।

 
उदयपुर समेत राज्य के पांच रेलवे स्टेशनो का कायाकल्प

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेल मंत्रालय ने एक बार फिर नए सिरे से देश के 90 स्टेशनों को रि-डवलपमेंट स्कीम के तहत शॉर्ट लिस्ट किया है। इसमें राजस्थान के पांच स्टेशन शामिल किए गए हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों को अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं देने एवं विश्वस्तरीय मानकों पर विकसित करने के लिए मंत्रालय ने सूची भी जारी की है। रेलवे के मुख्य प्रवक्ता तरुण जैन ने बताया कि मंत्रालय ने इन स्टेशनों को विकसित करने के लिए जिम्मेदारी भी तय कर दी है। इसके तहत उदयपुर समेत जयपुर, जोधपुर, और बीकानेर को आधुनिक बनाने की जिम्मेदारी उप रेलवे को दी गई है।

मंत्रालय द्वारा सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें स्टेशन पुनर्विकास की योजनाओं पर जल्द से जल्द काम शुरू करने के लिए कहा गया है। रेल मंत्रालय ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो यात्री सुविधाएं जोनल रेलवे अपने स्तर पर विकसित कर सकता है। उन्हें अपने स्तर पर विकसित किया जाए और अन्य कार्यों को जरूरत पड़ने पर पीपीपी मोड पर विकसित किया जाए।

इन सुविधाएं को विकसित करने पर रहेगा जोर

स्टेशन बिल्डिंग का नया नक्शा आर्किटेक्ट से बनवाया जाएगा, इस नक्शे में स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल किया जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया ऐसा हो, जहां ट्रैफिक सुव्यवस्थित चल सके। प्लेटफार्म का सरफेस ग्रेनाइट फ्लोरिंग का बनेगा। सफाई बेहतर करने के लिए धुलाई वाले वॉशेबल एप्रन बनाए जाएं। कचरा एकत्रित करने और डिस्पोज करने का उपयुक्त व आधुनिक सिस्टम विकसित हो। वेटिंग रूम, रिटायरिंग में पेयजल और शौचालय की सुविधाएं हों। एग्जिक्यूटिव लाउंज बनें, जहां शुल्क देकर सुविधाएं मिल सकें।

फुट ओवरब्रिज की चौड़ाई बढ़ेगी, लिफ्ट-एसकेलेटर लगेंगे। जहां बाउंड्री वॉल टूटी हुई है, वहां अवैध आवागमन रोका जाएगा। बुकिंग एरिया, एंट्री एवं कॉनकोर्स को बेहतर बनाया जाएगा। मॉड्यूलर कैटरिंग कियोस्क बनेंगे, जहां हाईजीनिक फूड मिलेगा।

इन सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही स्टेशन पर जगह-जगह एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी, दिव्यांग जनों के लिए साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। अलग-अलग जगह चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएंगे। – दिव्यांग जनों को व्हील चेयर देने के लिए जगह की जानकारी प्रदर्शित होगी। मुख्य डिपार्चर एरिया के पास स्टेशन मैप बनेगा, जहां किस क्षेत्र में कौनसी सुविधा है, इसकी जानकारी मैप पर बनी होगी।

स्टेशन पर अलग-अलग जगह सैल्फी पॉइंट और मीटिंग पॉइंट बनाए जाएंगे। जिससे यात्री स्टेशन पर फोटो खींच सकेंगे और दुर्घटना की आशंका भी नहीं रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal