विद्यापीठ की मेजबानी में होंगी पांच अर्न्तविश्वविद्यालय प्रतियोगिता


विद्यापीठ की मेजबानी में होंगी पांच अर्न्तविश्वविद्यालय प्रतियोगिता

भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय को इस सत्र में पांच अर्न्तविश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी दी है।

 

भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय को इस सत्र में पांच अर्न्तविश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी दी है।

कुलपति प्रो.एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि विद्यापीठ ने पिछले वर्ष क्रोस कन्ट्री प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया था जिसमें रिकार्ड तोड़ विश्वविद्यालय की टीमों ने भाग लिया था।

विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के निदेषक डॉ. दिलिप सिंह चौहान ने बताया कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने हमारे विश्वविद्यालय द्वारा अर्न्तविश्वविद्यालय क्रोस कन्ट्री प्रतियोगिता की अच्छी रिपोर्ट के आधार पर निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का फैसला किया है :-

01. टेबल टेनिस (पुरूष/महिला) पश्चिमी क्षेत्र अर्न्तविश्वविद्यालय 02. खौ खौ पुरूष वर्ग पश्चिमी क्षेत्र अर्न्तविश्वविद्यालय 03. खौ खौ महिला वर्ग पश्चिमी क्षेत्र अर्न्तविश्वविद्यालय 04. खौ खौ पुरूष वर्ग इन्टर जॉन अर्न्तविश्वविद्यालय 05. खौ खौ महिला वर्ग इन्टर जॉन अर्न्तविश्वविद्यालय

उक्त प्रतियोतिगता विश्वविद्यालय के प्रतापनगर स्थित स्टेडियम पर सितम्बर से नवम्बर के बीच की जायेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags