महावीर इन्टनरेशनल का पांच दिवसीय एक्यू पॉइन्ट शिविर सम्पन्न
महावीर इन्टनरेशनल द्वारा मेवाड़ मोटर्स गली स्थित जिनदत्त सूरी धर्मशाला में आयोजित किये गये पांच दिवसीय एक्यू पॉइन्ट शिविर का आज समापन हुआ। जिसमें शहर के 241 महिला-पुरूषों ने विभिन्न असाध्य रोगों का ईलाज पा कर काफी हद तक राहत महसूस की
महावीर इन्टनरेशनल द्वारा मेवाड़ मोटर्स गली स्थित जिनदत्त सूरी धर्मशाला में आयोजित किये गये पांच दिवसीय एक्यू पॉइन्ट शिविर का आज समापन हुआ। जिसमें शहर के 241 महिला-पुरूषों ने विभिन्न असाध्य रोगों का ईलाज पा कर काफी हद तक राहत महसूस की।
महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष बी.एल.खमेसरा ने बताया कि एक्यूपॉइन्ट विशेषज्ञ अमरसिंह सिसोदिया द्वारा घुटनों के दर्द,साईटिका, फ्रोजन शेाल्डर, लकवा, माईग्रेन, स्लिप डिस्क आदि बीमाारियों का सफलतापूर्वक निःशुल्क ईलाज किया गया। शिविर में ऐसे अनेक रोगी आये जो पिछले कई वर्षो से अपनी बीमारी से ग्रसित थे लेकिन उपचार नहीं मिल पाने के कारण काफी दर्द महसूस कर रहे थे। शिविर में पांच दिन लगातार आने के बाद उन्हें दर्द में काफी राहत मिली।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal