पांच वर्षीया मासूम बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर कस्बे में पांच वर्षीया मासूम बालिका से दुष्कर्
संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर कस्बे में पांच वर्षीया मासूम बालिका से दुष्कर्मी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दुष्कर्मी कोई और नहीं बल्कि उनका पड़ौसी ही निकला। पुलिस ने इस हैवान के खिलाफ पोक्सो एक्ट, दुष्कर्म एक्ट, अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दिया है। इससे पूर्व गुरूवार को भदेसर कस्बे में सर्वसमाज के लोगो ने जुलूस निकालकर दुष्कर्मी को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी देने के मांग करते हुए प्रदर्शन किया और बाजार भी बंद रखा।
उल्लेखनीय है की बुधवार को सुबह भदेसर के माली मोहल्ले की बस्ती के पास झाड़ियों में एक चार पांच साल की बच्ची लहूलुहान अवस्था में पाई गई थी। पुलिस ने बच्ची का प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ और चित्तौड़गढ़ के बाद गंभीर अवस्था में उदयपुर के एमबी अस्पताल में रेफर कर दिया जहाँ इस वक़्त मासूम का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बच्ची की माँ की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पता चला की बच्ची एक शादी समारोह मे माँ के साथ जाना चाहती थी वह दौड़कर माँ के पीछे गई लेकिन सामने से दादी को आता देख माँ ने बच्ची को दादी के साथ जाने के कहा बच्ची के दादी माँ के भरोसे और माँ दादी के भरोसे रह गयी और उधेड़बुन में बच्ची घर में अकेली रह गई , इस बीच मौका पाकर 20 वर्षीय पड़ौसी ने बच्ची से हैवानियत कर झाड़ियों में फेंककर दूसरे गांव चला गया और सुबह वापस गाँव में वापस लौटा तो पाया की बच्ची अभी भी झाड़ियों में बेसुध है तो आरोपी ने ही पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद पुलिस को इत्तला दी। जब पुलिस को दुष्कर्मी युवक की बातो पर संदेह हुआ तो आस पड़ौस के लोगो से छानबीन की तो आरोपी को चरित्र को संदिग्ध पाया। और छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal